भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति पर घरेलू हिंसा, विवाहेतर संबंध रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद से हसीन जहां अपने पति के साथ अन्य महिलाओं के कई चैट सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं। अब हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ और चैट शेयर किए हैं, जिसमें शमी किसी महिला से बात कर रहे हैं। हसीन जहां ने इसके साथ लिखा- “मेरे पतिदेव की पसंद। किसी को नहीं छोड़ा… बड़ा इज्जतदार है देश का स्टार।”

हसीन जहां की इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा हो ही नहीं सकता। वहीं एक ने ये तक कह दिया कि आप कंट्रोल करो।

(Photo Courtesy: Facebook)

(Photo Courtesy: Facebook)

हसीन जहां ने कहा था कि शमी ने दुबई में पाकिस्तान की महिला से मुलाकात की और उससे पैसे लिए। बीसीसीआई अधिकारियों ने इसे भी गलत पाया। हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार पर शारीरिक और मानसिक शोषण करने और उनकी हत्या करने का प्रयास का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई है। जहां ने शुक्रवार (23 मार्च) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। दोनों की मुलाकात लगभग 10 मिनट तक चली। ममता ने हसीन जहां को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को देखेंगी।

शमी की पत्नी ने उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे जिस पर संज्ञान लेते हुए सर्वोच्च अदालत द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) से शमी के खिलाफ जांच करने को कहा था। एसीयू ने सीओए को अपनी रिपोर्ट सौंपी दी है जिसमें शमी को बेगुनाह पाया गया है। इसके बाद सीओए ने बीसीसीआई से शमी को केंद्रीय अनुबंध में शामिल करने को कहा।