भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा का कहना है की भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन किया था और विराट कोहली की कप्तानी में भी अच्छा कर रही है। क्रिकेट नेक्स्ट के मुताबिक 22 फरवरी को पिता बने पुजारा से रिपोर्टर्स ने सवाल किया था कि कोहली और धोनी की टेस्ट कप्तानी में उन्हें क्या अंतर समझ आता है। इस सवाल के जवाब में पुजारा ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बने रहने के बारे में सोचकर अच्छा महसूस हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो एक टीम के नाते हम लोगों ने हमेशा ही कामयाब होने की कोशिश की है, फिर भले ही वह धोनी की कप्तानी हो या फिर विराट की। हमारा मुख्य उद्देश्य हमेशा से टेस्ट क्रिकेट जीतना रहा है। हां, ये सच है कि इस टीम ने पिछले दो सत्रों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन सच्चाई यह है कि लोग अक्‍सर भूल जाते हैं कि महेंद्र सिं‍ह धोनी ने बतौर टेस्‍ट कप्‍तान क्‍या किया था, उनका क्या योगदान रहा था।’

पुजारा ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, ‘धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया नवंबर 2009 में टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची थी। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम काफी लंबे समय तक, नवंबर 2009 से अगस्त 2011 तक पहले स्थान पर थी, धोनी की कप्तानी में ही ऐसा हुआ था। एक टीम के नाते हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस स्थान को बरकरार रख सकें। वांडरर्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीतना यह बताता है कि हम इस दिशा में बढ़ रहे हैं। वांडरर्स में मैच जीतने के बाद से टीम के लोगों का उत्साह काफी बढ़ा है। दो कप्तानों के बारे में बात करना थोड़ा अनुचित होगा, क्योंकि धोनी काफी लंबे समय तक कप्तान रहे थे और कोहली ने अभी शुरुआत की है। मुझे लगता है कि हम दोनों की तुलना कुछ समय बाद कर सकेंगे। हां, लेकिन धोनी की कप्तानी में खेलना बहुत अच्छा अनुभव था और कोहली की कप्तानी में भी अच्छा अनुभव हो रहा है।’

बता दें कि इसी साल होने वाले इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर काउंटी क्रिकेट का रुख कर रहे हैं। वह यार्कशायर के साथ इंग्लैंड दौरे की तैयारी में बिजी हैं। इस दौरान उनके साथ न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन भी होंगे। भारत को 14 से 18 जून के बीच अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट मैच खेलना है। पुजारा इसके लिए भारत आएंगे और फिर दोबारा यार्कशायर के साथ जुड़ने के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्हें 20 जून को स्पेक्सेवर्स काउंटी चैम्पियनशिप में यार्कशायर के लिए खेलना है। भारत इंग्लैंड में एक अगस्त से 11 सितंबर के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। इस सीरीज को ध्यान में रखते हुए पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में अपने खेल को निखारना चाहेंगे।