भारत के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। वह अपने पहले मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए लेकिन अगले मैच में उन्होंने शतक जमाया। आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद अभिषेक को टीम इंडिया में मौका मिला। सनराइजर्स हैदराबाद के इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल विस्फोटक बल्लेबाजी की थी।
अभिषेक शर्मा की बहन हैं डॉक्टर
मैच के दौरान उन्हें चीयर करने के लिए उनकी बहन कोमल शर्मा मौजूद रहती थी। कोमल आईपीएल के दौरान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थीं। अभिषेक शर्मा की दो बहनें ( सानिया शर्मा और कोमल शर्मा) हैं। दोनों बहनें अभिषेक से बड़ी हैं। कोमल अभिषेक से 7 साल बड़ी हैं। कोमल शर्मा ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह काम करती नजर आ रही थी।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं उम्मीदों और चमत्कारों के कारोबार में काम करती हूं। इस कैप्शन के साथ उन्होंने डॉक्टर के इस्तेमाल किए जाने वाले स्टेथोस्कोप के इमोजी का इस्तेमाल किया। कोमल इस तस्वीर में डॉक्टर के कोट में नजर आ रही थी।
अमृतसर और जयपुर से की पढ़ाई
कोमल ने साल 2018 में अमृतसर के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) से फिजियोथेरेपी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने साल 2021 में जयपुर की NIMS यूनिवर्सिटी से ऑर्थोपेडिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोमल शर्मा पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट हैं। इस समय कोमल श्री गुरु राम दास यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ एंड साइंस (SGRD) अमृतसर में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम करती हैं।
भाई को चीयर करती आती हैं नजर
कोमल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके अकाउंट पर भाई अभिषेक के अलावा कई अन्य क्रिकेटर्स के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं। वह शुभमन गिल के साथ भी नजर आ चुकी हैं। शुभमन और अभिषेक बचपन के दोस्त हैं। यही कारण है कि कोमल भी शुभमन गिल को अपना भाई मानती हैं। कोमल शर्मा के इंस्टाग्राम पर दो लाख से भी ज्यादा फोलोअर हैं।