दक्षिण अफ्रीका के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज पॉल एडम्स ने कहा कि भारतीय टीम का संतुलन शानदार है इसलिए वे एक साथ दो कलाई के स्पिनरों को खिला रहे हैं जबकि अन्य दूसरी टीमों को एक स्पिनर को खिलाने में संघर्ष करना पड़ रहा है। दक्षिण अफ्रीका के साथ हाल ही में खत्म हुई छह मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को भारतीय टीम ने 5-1 से अपने नाम किया जिसमें कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल की स्पिन जोड़ी ने 33 विकेट झटके। एडम्स ने पीटीआई से कहा, ‘‘अगर आप हाल के दिनों का क्रिकेट देखेंगे तो यह बल्लेबाजों के पक्ष में है। ऐसे में भारत के लिए यह शानदार है कि अंतिम 11 में दोनों (कुलदीप और युजवेंद्र) की जगह बन रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हां, वे कलाई के स्पिनर हैं, लेकिन वे अलग तरह के गेंदबाज हैं। वे गेंद को बल्लेबाज से दूर निकालते हैं और बहुत कामयाब हैं।’’ एडम्स ने कहा, ‘‘भारतीय टीम दोनों को साथ खिलाने को उत्सुक है और उनका टीम संतुलन इसकी इजाजत भी देता है। कलाई के दो स्पिनर को तो छोड़िए अंतिम 11 में बहुत सारी टीमें दो स्पिनरों को भी मौका नहीं दे सकती।’’

बता दें कि हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने भरोसा जताया था कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल विदेशी सरजमीं पर भारत के प्रदर्शन में अहम भूमिका अदा करेंगे क्योंकि विश्व क्रिकेट को अभी इन कलाई के दोनों युवा स्पिनरों से निपटने का तरीका इजाद करना है। तेंदुलकर ने बेंगलुरु में ‘द हिंदू’ द्वारा आयोजित एक कॉन्क्लेव ‘द हडल’ में कहा, ‘‘जब बल्लेबाजी की बात आती है तो हम बल्ले से बने रनों की बात करते हैं लेकिन हम मैच भी जीत रहे हैं क्योंकि इन मध्य ओवरों के दौरान ये दो कलाई के स्पिनर (कुलदीप और चहल) गेंदबाजी कर रहे हैं जो निश्चित रूप से शानदार है क्योंकि कुछ महीने पहले इतने कलाई के स्पिनर देखने को नहीं मिलते थे।’’

इस महान बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ये मिलकर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। यह शानदार है क्योंकि अभी पूरी दुनिया को पता करना है कि उनकी गेंदों को कैसे खेलना है।’’ तेंदुलकर को लगता है कि भारत को तब तक ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने की कोशिश करनी चाहिए जब तक प्रतिद्वंद्वी टीमें उनकी इस कला से निपटने का तरीका नहीं इजाद कर लेतीं।