टीम इंडिया ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया है। अब 20 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक दोनों टीमों के बीच 5 वनडे समेत 1 टी20 मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने देश से भले ही दूर हो मगर खिलाड़ियों ने कैंडी में तिरंगा फहराने के साथ राष्ट्रगान भी गाया। इस दौरान कप्तान कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल मैसेज भी दिया है।

विराट ने वीडियो में बताया कि ‘ये मेरे लिए बेहद खास दिन है। इस दिन मेरे पिता का भी जन्मदिन है। बचपन के दिनों में जब मैं दिल्ली में था तो इस दिन को बेहद एन्जॉय करता था। मैं अपने परिवार के साथ पतंग उड़ाता था। दूर-दूर तक भारतीय तिरंगे लहरता देख बहुत अच्छा लगता था।’

बता दें कि साल 2006 में अपनी पहली रणजी सीजन में कर्णाटक के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली के पिता का निधन हो गया था। इसके बावजूद उन्होंने मैच खेला और 90 रन की पारी खेली। साल 2012 में विराट कोहली ने वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इसके चलते उन्हें 2012 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था।

विराट कोहली 189 वनडे मैचों में 30 बार नाबाद रहते हुए 91.07 की स्ट्राइक के साथ 8257 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 43 अर्धशतक समेत 28 शतक जड़े हैं। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 60 मैचों की 101 पारियों में कोहली 54.68 की स्ट्राइक के साथ 4658 रन बना चुके हैं। इस दौरान कोहली ने 17 शतक और 14 अर्धशतक जड़े। इस शानदार बल्लेबाज ने भारत की ओर से 49 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 90 के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने 1749 रन बनाए हैं।