भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन में क्रिकेट के कई दिग्गजों ने शिरकत किया। एक तरफ जहां अनिल कुंबले, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग जैसे सीनियर्स खिलाड़ी पहुंचे तो वहीं दूसरी ओर कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा और अक्षर पटेल जैसे युवा खिलाड़ी भी मौजूद थे। भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने विराट-अनुष्‍का के रिसेप्‍शन की एक तस्वीर ‘द स्पिनर्स क्लब’ नाम से सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर में विराट-अनुष्‍का के साथ अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा नजर आ रहे हैं। लेकिन फैंस इस तस्वीर का नाम ‘द स्पिनर्स क्लब’ देने से खुश नजर नहीं आए। फैंस ने कमेंट्स के जरिए अक्षर से सवाल किया कि ये ‘द स्पिनर्स क्लब’ कब बना ली भाई। उन्होंने इस क्लब में आर.अश्विन के नहीं होने पर नाराजगी जताई। बता दें कि अश्विन भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर माने जाते हैं और ऐसे में फैंस को उनके बगैर यह क्लब अधूरा -अधूरा सा लग रहा था।

वहीं कुछ लोग टीम के युवा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को भी इस ग्रुप में मिस करते नजर आए। जबकि कुछ फैंस ने इन सभी को अगले महीने से होने वाले साउथ अफ्रीका टूर के लिए शुभकामनाएं दीं। खबरों की मानें तो इस रिसेप्शन में टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर आर अश्विन भी मौजूद थे, बस वो इस तस्वीर में इनके साथ नहीं हैं। बता दें कि विराट-अनुष्‍का ने मुंबई के सैंट रीजिस होटल में इस रिसेप्शन का आयोजन मंगलवार रात को किया था।

इससे पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन किया था। वहीं भारतीय टीम 5 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी। अनुष्का शर्मा भी विराट के साथ इस टूर पर साउथ अफ्रीका नए साल का जश्न मनाने जाएंगी।