भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 7 अक्तूबर 2024 सोमवार देर रात इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि वह और उनकी पत्नी मेहा माता-पिता बनने वाले हैं। अक्षर ने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने इस खबर की पुष्टि की है कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। भारतीय ऑलराउंडर हाल ही में बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने एक भी मैच में हिस्सा नहीं लिया। अक्षर ने जनवरी 2023 में मेहा से शादी की थी।

भारतीय ऑलराउंडर ने सोमवार रात अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। इसमें मेहा की गोद भराई के कुछ दिल छू लेने वाले पल दिखाए गए। इस कार्यक्रम में अक्षर और मेहा के परिजन भी मौजूद थे। अक्षर ने वीडियो के लिए एक कैप्शन दिया। अक्षर पटेल ने कहा, ‘बहुत बड़ी खुशी आने वाली है।’

भारतीय क्रिकेट टीम में अपने साथियों के बीच बापू के नाम से प्रसिद्ध अक्षर पटेल के वीडियो पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ओपनर मयंक अग्रवाल की पत्नी असिता सूद ने भी कमेंट किया है। अक्षर की पोस्ट को जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, इशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल, उमेश यादव, जतिन सप्रू, क्रुणाल पंड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा, रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण ने भी लाइक किया है। सूर्यकुमार की पत्नी देविशा शेट्टी और असिता सूद ने अक्षर पटेल और मेहा को बधाई दी है।

अक्षर पटेल ने हाल ही में, Netflix पर कपिल शर्मा के शो पर मजाकिया अंदाज में संकेत दिया था कि उनके और उनकी पत्नी के लिए कुछ ‘अच्छी खबर’ आने वाली है। अक्षर पटेल ने कपिल के शो में कहा था, ‘हां, ऐसा हो सकता है! मैंने पहले भी बताया था कि मेरी पसंदीदा हीरोइन दीपिका पादुकोण हैं। चूंकि उनके साथ कुछ अच्छा हुआ है, तो शायद मेरे पास भी कुछ अच्छी खबर होगी।’

कपिल शर्मा के शो का हवाला देते हुए फैंस और फॉलोवर्स ने भी टिप्पणियां कीं। ishwarswami45 ने लिखा, ‘अरे बापू कपिल शर्मा की ख्वाहिश पूरी कर दी इतनी जल्दी।’ arif___47_x_x ने लिखा, ‘कपिल शर्मा शो में ही हिंट मिल गया था।’ shree.45__ने लिखा, कपिल शर्मा सही थे, नया अक्षर आ रहा है।’

नीचे आप पूरा वीडियो देख सकते हैं

अक्षर पटेल: भारत की T20 विश्व कप जीत में गुमनाम नायक

अक्षर ने 2024 में काफी सफलता हासिल की है, जिसमें उनका सबसे बड़ा योगदान यूएसए और कैरिबियन में टी20 विश्व कप में रहा। अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उस मैच में उन्होंने 23 रन देकर 3 विकेट लिए। संभवतः उनका सबसे बड़ा योगदान फाइनल में था, जब उन्हें 34 रन पर 3 विकेट के संघर्ष के साथ बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया था। तब उन्होंने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए और विराट कोहली के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की थी जो भारत को 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण साबित हुई। वहीं, अक्षर पटेल की पत्नी मेहा उद्यमी, आहार और पोषण विशेषज्ञ हैं।