Ind vs Eng, India vs England 3rd Test: भारत ने ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रही पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार (18 अगस्त, 2018) को अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक टेस्ट में पदार्पण कर रहे ऋषभ पंत 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन गेंदबाज अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। हालांकि लंच ब्रेक से पहले क्रिस वॉक्स ने इंग्लैंड के लिए पहला विकेट हासिल किया। उन्होंने ही केएल राहुल के रूप में दूसरा और चेतेश्वर पुजारा के रूप में तीसरा विकेट हासिल किया। बाद में कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अंजिक्य रहाणे की 159 की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया है।

विदेशी जमीन पर तीसरे टेस्ट की पहली पारी में कुछ चौंकाने वाले रिकॉर्ड भी बने हैं-
1- टेस्ट में भारतीय कप्तान के रूप में विदेशी धरती पर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी अब विराट कोहली बन गए हैं। उन्होंने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 28 मैचों में 43 की औसत से 1,693 रन बनाए। इसमें तीन शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।

2- ऋषभ पंत ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट पर्दापण में आते ही छक्के से अपना खाता खोला हो।

3- इंग्लैंड में अर्धशतक या इससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान अब विराट कोहली बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में सभी प्रारुपों में आठ बार ऐसा किया है। पहले नंबर पर पूर्व कप्तान धोनी (10) हैं।

3- टेस्ट में कोहली दूसरी बार नब्बे के स्कोर के आसपास आउट हुए हैं।

4- 307 रन एशिया के बाहर भारत का तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है जब टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 300 रनों का आंकड़ा पार किया हो। इससे पहले भारत ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में 375 रन बनाए थे। इसके अलावा 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 372 रन बनाए।

5- कप्तान के रूप में पांच पारियां खेलने के बाद ही कोहली इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। सिर्फ धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और गांगुली उनसे आगे हैं।

6- ऋषभ पंत पांचवे सबसे युवा विकेटकीपर हैं जिन्होंने महज 20 साल 318 की उम्र में टेस्ट में पर्दापण किया हो। इस मामले में सबसे आगे पार्थिव पटले हैं जिन्होंने 17 साल 152 दिन की उम्र में टेस्ट पर्दापण किया था।

7- ऋषभ पंत पर्दापण करने वाले विश्व के ऐसे 12वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने खाता छक्के के साथ खोला हो।

8- जेम्स एंडरसन विश्व के ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए जिन्होंने भारत के खिलाफ 100 हासिल किए हैं। पहले नंबर श्रीलंका के मुरलीधरन हैं। इसके अलावा एंडरसन ऐसे पहले गेंदबाज भी बन गए हैं जिसने दो अलग-अलग टीम के खिलाफ 100-100 विकेट हासिल किए हो।