भारतीय महिला क्रिकेट में जेमिमा बड़ा नाम हैं। उन्होंने देश को कई मैचों में जीत दिलाई है। जेमिमा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली जेमिमा अब जल्द ही टी20 वर्ल्डकप में भी नजर आने वाली हैं। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले जेमिमा का दिल टूट गया क्योंकि उन्हें घरेलू मैदान पर एंट्री नहीं मिली है।
जेमिमा ने शेयर की तस्वीर
जेमिमा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह होटल की बालकनी से डीवाई पाटिल स्टेडियम को देखती हुई नजर आ रही हैं। कैप्शन में जेमिमा ने अपने दुख का कारण भी बताया जिसे पढ़कर भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को हंसी आ गई।
जेमिमा ने कैप्शन में बयां किया दर्द
जेमिमा ने कैप्शन में लिखा, ‘जिस दिन डीवाई पाटिल में एंट्री करने के लिए टिकट चाहिए था, उसी दिन नहीं मिला यार।’ उन्होंने हैशटैग में दुख, दर्द पीड़ा लिखा। इसके साथ ही उन्होंने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट बुकिंग का स्क्रीन शॉट शेयर किया जिसके मुताबिक जेमिमा वेटिंग लिस्ट में भी 97 लाख से भी ज्यादा नंबर पर थीं। यह कॉन्सर्ट डीवाई पाटिल में ही होना है।
सूर्यकुमार यादव को कैप्शन देख आई हंसी
जेमिमा की पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव ने हंसने वाले इमोजी पोस्ट किए। वहीं जेमिमा की साथी हरलीन देओल ने लिखा, ‘हहाहाहा यह देखकर मुझे लगा क्योंकि मैं वेटिंग लिस्ट में 33 हजार नंबर पर थी।’ वहीं मोना मेशरम ने जेमी को कोल्डप्ले के साथ परफॉर्म करने को कहा।