भारत की दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम सालों तक अपने खेल के कारण सुर्खियों में रहीं। वह देश की सबसे कामयाब बॉक्सर हैं। एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स के साथ-साथ वह ओलंपिक गेम्स में भी मेडल जीत चुकी हैं। हालांकि बीते कुछ दिन से वह निजी जिंदगी को लेकर खबरों में है। उनके तलाकों की अफवाहें चल रही हैं। इस बीच उनका रूमर्ड बायफ्रेंड के साथ का वीडियो वायरल हुआ।
हितेश चौधरी के साथ जुड़ रहा मैरीकॉम का नाम
मैरीकॉम का नाम साथी बॉक्सर के पति हितेश चौधरी के जोड़ा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बीच मैरीकॉम हितेश के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची।
मैरीकॉम के साथ मंदिर पहुंचे हितेश
इंस्टाग्राम पर जो वीडियो वायरल हुआ उसमें हितेश और मैरीकॉम पीले रंग के कपड़ों में नजर आ रहे थे। दोनों मंदिर के बाहर मीडिया से बात करते नजर आए। वहां से जाते हुए दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था। वह पूरे समय साथ ही रहे। इससे पहले दोनों दुबई में भी साथ दिखाई दिए थे। वहीं दोनों ने महाकुंभ में भी साथ डुबकी लगाई थी। आपको बता दें कि मैरीकॉम क्रिश्चियन हैं। उनकी जब साल 2005 में शादी हुई तब भी ईसाई रीति-रिवाज से ही शादी हुई थी।
हितेश चौधरी मैरीकॉम फाउंडेशन के चैयरमैन हैं। साथ ही उनके बायो में लिखा है कि वह क्रिकेटर भी रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हितेश की पत्नी भी मैरीकॉम की तरह बॉक्सर ही हैं। पिछले कुछ महीनों से दोनों ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की है जबकि मैरीकॉम ने अपने पति ओनलर के साथ काफी समय से नजर नहीं आई हैं।
2005 में हुई थी मैरीकॉम की शादी
मैरीकॉम ने साल 2005 में ओनलर ने शादी की थी। ओनलर से शादी के बाद मैरीकॉम के बॉक्सिंग करियर ने उड़ान भरी। मैरीकॉम हमेशा से कहती रहीं कि उनकी सफलता में पति का ही हाथ हैं। मैरीकॉम के मुताबिक ओनलर ने उनके लिए अपना फुटबॉल करियर दांव पर लगा दिया। उन्होंने अपने तीनों बेटों की परवरिश की। मुश्किल समय में परिवार को संभाला और मैरीकॉम को बॉक्सिंग छोड़ने नहीं दी।