भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं। जनवरी 2022 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे खेला था। उसी साल उन्होंने टी20 भी आखिरी खेला था। लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे भुवनेश्वर कुमार अपनी सोशल लाइफ की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भुवी ने एक गुरुकुल आश्रम को 10 लाख रुपए डोनेट किए हैं।
बच्चों की शिक्षा के लिए दी राशि
आपको बता दें कि भुवनेश्वर की इस मदद की कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्होंने बच्चों की शिक्षा के लिए एक गुरुकुल आश्रम को 10 लाख रुपए की मदद दी है। उनकी इस मदद से बच्चों की शिक्षा में सहायता होगी। इस खबर ने फैंस के दिल को जीत लिया है। सोशल मीडिया पर फैंस भुवी की तारीफ कर रहे हैं।
फैंस के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर भुवी के लिए लोगों ने प्यार लुटाया है। फैंस ने कहा है कि उनके इस अच्छे काम के बाद टीम में उनकी वापसी के लिए उन्हें मदद मिलेगी, भुवनेश्वर कुमार टीम में वापसी डिजर्व करते हैं। एक अन्य यूजर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट का सबसे सिंपल और सादगी भरा क्रिकेटर है भुवनेश्वर कुमार। भुवी के इस कदम पर पाकिस्तानी फैंस ने भी प्यार लुटाया है।
भुवनेश्वर कुमार का क्रिकेट करियर
भुवनेश्वर कुमार के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में भुवी के नाम 63 विकेट दर्ज हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 141 विकेट लिए हैं। टी20आई में उनके 90 विकेट हैं। भुवनेश्वर ने इसके अलावा आईपीएल के 160 मुकाबले भी खेले हैं। आईपीएल में भुवी के 170 विकेट हैं।