भारतीय टीम ने दिग्गज बल्लेबाजों और गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में निदास ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रही। इसके बाद टीम में शामिल खिलाड़ी अपने-अपने तरह से इसे एन्जॉय कर रहे हैं। विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना भी फैमली के साथ वक्त बिताकर जीत और छुट्टी का लुत्फ उठा रहे हैं। रैना की पत्नी प्रियंका रैना ने इसकी तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा की है, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज पत्नी और बच्ची के साथ स्वीमिंग पूल में एन्जॉय करते दिख रहे हैं। क्रिकेटर के प्रशंसकों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। निर्मल ने ट्वीट किया, ‘मैं सुरेश रैना को जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (आईपीएल) के बीच खेले जाने वाले मैच में बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं। मुझे रैना और धौनी बहुत पसंद हैं।’ अखिलेश ने लिखा, ‘बेहतरीन लग रहे हैं। आईपीएल में आपको बल्लेबाजी करते हुए देखने की चाहत है। आपको भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।’ रमेश ने ट्वीट किया, ‘कूल रैना को सीएसके की ओर से हॉट छक्के लगाने की जरूरत है।’ सारिका ने लिखा, ‘मैं शुरुआत से ही आपकी प्रशंसक रही हूं। आपके परिवार को देखकर बहुत खुशी हुई।’ वहीं, मनोज यादव ने ट्वीट किया, ‘लाजवाब दृश्य।’
Happiness is these two #InternationalDayofHappiness pic.twitter.com/bmOgpVAWf2
— Priyanka C Raina (@_PriyankaCRaina) March 20, 2018
निदास ट्रॉफी में भारतीय टीम नियमित कप्तान विरोट कोहली और स्ट्राइक बॉलरों के बिना ही श्रीलंका के दौरे पर T20 त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने गई थी। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कप्तान की भूमिका निभाई थी। इसके बावजूद भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अंतिम दो ओवरों में साहसिक बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के जीत के सपने को तोड़ दिया था। अंतिम ओवर के आखिरी बॉल पर भारत को जीत के लिए पांच रनों की दरकार थी। ऐसे में हर हाल में छक्का लगाने से ही जीत नसीब होती। दिनेश कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को निराश नहीं किया और अंतिम बॉल को हवाई रास्ते से सीमा पार कर निदास ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। बता दें कि अगले महीने से T20 लीग आईपीएल शुरू होने जा रहा है। इसमें भारत के अलावा कई अन्य अंतरराष्ट्रीय दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज एक बार फिर से अपना जौहर दिखाएंगे।

