भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने स्पोर्ट्स लीडर ऑफ द ईयर का खिताब जीता। उन्हें इस सम्मान से इंडियन बिजनेस लीडर अवार्ड्स समारोह में सम्मानित किया गया। शुभमन गिल को यह खिताब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिया। शुभमन गिल के क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उन्हें इस खिताब से सम्मानित किया गया। शुभमन गिल साल 2023 में इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन तीनों प्रारूपों को मिलाकर बनाने वाले बल्लेबाज हैं साथ ही साथ वनडे प्रारूप में भी अब तक सबसे ज्यादा रन उनके नाम पर दर्ज है।

2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के नाम

शुभमन गिल के लिए साल 2023 अब तक काफी शानदार बीता है और क्रिकेट के हर प्रारूप में उन्होंने जमकर रन बनाए हैं। इसी का नतीजा है कि वह टेस्ट, वनडे और टी20 प्रारूप को मिलाकर अब तक खेले मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। गिल ने इस साल यानी 2023 में अब तक कुल 45 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसकी 48 पारियों में उन्होंने 50.42 की औसत के साथ 2118 रन बनाए हैं। इन मैचों में उन्होंने 7 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 208 रन रहा है। वह इन मैचों में 6 बार नाबाद रहे हैं तो वहीं एक बार शून्य पर आउट हुए हैं। इसके अलावा इन मैचों में उन्होंने 227 चौके और 28 छक्के लगाए हैं।

वनडे में 2023 में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के नाम

वनडे प्रारूप की बात करें तो शुभमन गिल इस साल यानी 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं। भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल ने इस साल अब तक कुल 29 वनडे मैच खेले हैं और इनकी 29 पारियों में उन्होंने 63.36 की औसत के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा 1584 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। उनका बेस्ट स्कोर इस प्रारूप में 208 रन रहा है और उन्होंने कुल 41 छक्के और 180 चौके जड़े हैं।