Indian Archers Jyothi Surekha and Abhishek Verma Won Bronze Medal In United States: अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेनाम की भारतीय कंपाउंड मिश्रित टीम ने अमेरिका में तिरंगे का मान बढ़ाया। अभिषेक और ज्योति सुरेखा ने अलबामा प्रांत के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड गेम्स (विश्व खेलों) में मैक्सिको के अपने प्रतिद्वंद्वियों को एक अंक से पछाड़कर कांस्य पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने परफेक्ट शुरुआत करते हुए पहले दौर में बढ़त बनाई। हालांकि, आंद्रिया बेकेरा और मिगुएल बेकेरा की जोड़ी ने दूसरे दौर में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कोर बराबर कर दिया।
इसके बाद अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा ने तीसरे दौर में वापसी की। दोनों ने अंतिम दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले को 157-156 से जीत लिया। भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) के बयान के अनुसार, यह विश्व खेलों में भारत का अब तक का पहला पदक है। अभिषेक वर्मा पूर्व में तीरंदाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह 50वां पदक है।
कंपाउंड तीरंदाजी में सभी स्तर पर पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं अभिषेक वर्मा
अभिषेक वर्मा कंपाउंड तीरंदाजी में सभी स्तर पर पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय तीरंदाज हैं। वह विश्व खेलों के अलावा विश्व चैंपियनशिप, विश्व कप फाइनल, विश्व कप, एशियाई खेल और एशियाई चैंपियनशिप में भी पदक जीत चुके हैं। व्यक्तिगत वर्ग में हालांकि, अभिषेक वर्मा ने निराश किया।
अभिषेक वर्मा ने व्यक्तिगत वर्ग में क्वार्टर फाइनल में दुनिया के नंबर एक तीरंदाज और वर्ल्ड चैंपियन अमेरिका के माइक श्लोसर को हराया था। हालांकि, वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए और सेमीफाइनल की बाधा को पार करने में नाकाम रहे।
अभिषेक वर्मा को विश्व रैंकिंग में अपने से एक स्थान बेहतर यानी चौथे स्थान पर मौजूद तीरंदाज फ्रांस के जीन फिलिप बोल्च के खिलाफ 141-143 से शिकस्त झेलनी पड़ी। अभिषेक वर्मा इसके बाद कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में अपने से कम रैंकिंग वाले कनाडा के क्रिस्टोफर पार्किंस से 145-148 से हार गए।