भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले दो फाइनल खेले हैं। हालांकि तीसरे फाइनल की उसकी राह बहुत मुश्किल हो गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर 0-3 से सीरीज गंवाने के कारण अब टीम इंडिया के डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाना बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर निर्भर करता है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर पिछली दो टेस्ट सीरीज में मात दी है लेकिन इस बार यह आसान नहीं होगा।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हर मैच भारत के लिए अहम

y

Y

पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हर मैच यह तय करेगा कि भारत किस तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगा। भारत सीरीज जीत जाता यह हार जाता है, सीरीज कितने मैचों के साथ जीतता है या फिर ऑस्ट्रेलिया उसे किस परिणाम के साथ मात देती है, इन सबका ताल्लुक भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से है। जानिए सारी डिटेल्स

भारत अगर हार जाता है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज

भारत का परिणामभारत कैसे कर सकता है WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई
2-3 से भारत के हारने परन्यूजीलैंड इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम एक मैच जीते
साउथ अफ्रीका अपने 4 टेस्ट मैचों से 2 हारे
श्रीलंका अपने 4 टेस्ट मैचों में से 2 हारे
1-2/1-3/0-1 से सीरीज हारने परइंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ जीते सीरीज
पाकिस्तान 2-0 से साउथ अफ्रीका को हराए
ऑस्ट्रेलिया 2-0 से श्रीलंका को हराए
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की सीरीज 1-1 से हो ड्रॉ
1-4/0-2/0-3 से सीरीज हारने परइंग्लैंड न्यूजीलैंड के 2-0 या फिर 3-0 से जीते
पाकिस्तान 2-0 से साउथ अफ्रीका को हराए
ऑस्ट्रेलिया 2-0 से श्रीलंका को हराए
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की सीरीज 1-1 से हो ड्रॉ
0-4/0-5 से हारे सीरीजभारत हो जाएगा रेस से बाहर

भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतता है या ड्रॉ कराता है तब ये होंगे समीकरण

भारत का परिणामभारत कैसे कर सकता है WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई
4-0 या 5-0 से भारत के जीतने परभारत सीधा कर जाएगा क्वालिफाई
3-1/ 3-0/ 4-1 से भारत के जीतने परइंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कम से कम एक मैच ड्रॉ कराए।
2-0 से भारत के जीतने परइंग्लैंड न्यूजीलैंड को कम से कम एक मैच में हराए।
3-2 से भारत के जीतने परइंग्लैंड न्यूजीलैंड को कम से कम एक मैच में हराए।
श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक मैच ड्रॉ कराए
2-1/ 1-0 से भारत के जीतने परन्यूजीलैंड इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच जीते
लंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच ड्रॉ कराए
1-1 से ड्रॉ कराए भारतन्यूजीलैंड इंग्लैंड के खिलाफ केवल एक ही मैच जीते
श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच ड्रॉ कराए
2-2 से सीरीज ड्रॉ होने परन्यूजीलैंड इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम एक मैच जीते।
श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीते
दोनों टीमों के एक भी मैच न जीतने परइंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ जीते सीरीज
पाकिस्तान 2-0 से साउथ अफ्रीका को हराए
ऑस्ट्रेलिया 2-0 से श्रीलंका को हराए
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की सीरीज 1-1 से हो ड्रॉ