भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा को टीम का कप्तान और हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान चुना गया है। जिन खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिला है उनमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन शामिल हैं। सैमसन की जगह सूर्यकुमार यादव को चुना गया है। इस फैसले से फैंस हैरान और निराश हैं। उनकी निराशा को पूरी तरह गलत भी नहीं कहा जा सकता। कम से कम आंकड़े तो यही कहते हैं।

संजू सैमसन के आंकड़ें हैं शानदार

संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 13 वनडे मैच खेले हैं जिसमें इस बल्लेबाज 55.71 के औसत से 390 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 390 है। संजू तीन अर्धशतक भी लगा चुके हैं। अगर उनके इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो संजू को ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्होंने केवल दो वनडे मुकाबले खेले। वेस्टइंडीज के पहले वनडे में उन्होंने 9 और दूसरे वनडे में 51 रन बनाए।

वनडे में नहीं बोला सूर्यकुमार का बल्ला

टी20 फॉर्मेट में भले ही सूर्यकुमार दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शामिल है लेकिन वनडे में उनका फॉर्म कुछ खास नहीं है। सूर्यकुमार ने अब तक अपने वनडे करियर में 26 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.33 के औसत से 511 रन बनाए। इस साल जो 10 मैच उन्होंने खेले उसमें उनका सर्वोच्च स्कोर केवल 35 रन है। वह तीन बार गोल्डन डक हुए।

फैंस हुए निराश

आंकड़ों के लिहाज से संजू सैमसन काफी आगे नजर आते हैं। उनका औसत से सूर्यकुमार से दो गुना है। वहीं उनकी पारियां भी यह दिखाती हैं कि टीम इंडिया उनपर ज्यादा भरोसा कर सकती है। संजू सैमसन की गैरमौजूदगी के बाद उनके पैंस लगातार बीसीसीआई को ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना था कि बीसीसीआई नाइंसाफी कर रहा है।