पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम में संजू सैमसन से पहले सूर्यकुमार यादव के चयन का समर्थन किया है। सैमसन को नजरअंदाज करते हुए इशान किशन, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को चुना गया। रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने श्रीलंका में टीम चयन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव का समर्थन किया और कहा कि वे लाइनअप में खिलाड़ी की पोजिशन को लेकर स्पष्ट थे।

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव भारत के सबसे कंप्लीट प्लेयर हैं। वह 30 गेंदें खेलकर मैच का रुख पूरी तरह से बदल सकते थे। संजू सैमसन ज्यादा जोखिम लेते हैं। वह मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव जैसे नहीं खेल सकते। उन्होंने यह भी कहा कि वे होते तो सूर्यकुमार यादव को हर मैच में खिलाते।

सूर्या कंप्लीट प्लेयर हैं

हरभजन सिंह ने कहा, “सूर्या को संजू सैमसन से पहले चुना जाना चाहिए। सूर्या कंप्लीट प्लेयर हैं। संजू के पास फिलहाल मिडिल ओवर्स का खेल वैसा नहीं है। सैमसन, सूर्या से ज्यादा जोखिम भरा क्रिकेट खेलते हैं। सूर्य को उतनी ही गेंदों पर बल्लेबाजी करनी होगी जितनी वह टी20 में करते हैं।

मैं हर मैच में सूर्या को खिलाता

हरभजन सिंह ने कहा, “जब आप 35वें ओवर से बल्लेबाजी करते हैं, तो आपको एक ऐसे गेम की जरूरत होती है, जहां आप मैदान में गैप ढूंढ सकें और ऐसा करने के लिए सूर्या से बेहतर कोई नहीं है। अगर मेरे वश में होता, तो मैं हर मैच में सूर्या को खिलाता। उन्हें मैच पलटने के लिए सिर्फ 30 गेंदों की जरूरत है।”

सूर्यकुमार यादव का वनडे में प्रदर्शन

वनडे क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया ने सूर्यकुमार को मौका दिया है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने 26 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 24.33 की औसत से केवल 511 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने खुद स्वीकार किया कि वह अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की हाल ही में समाप्त हुई सीरीज के दौरान एकदिवसीय मैच में सफल नहीं हो पाए हैं।