भारत ने रविवार को चेन्नई में जारी स्क्वाश वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतते हुए इतिहास रचा है। पहली बार भारतीय स्क्वाश टीम विश्व चैंपियन बनी। भारत ने फाइनल में हांगकांग को 3-0 से हराकर खिताब जीता। इसी के साथ भारत स्क्वाश की विश्व चैंपियन बनने वाली पहली एशियाई टीम भी बन गई है।

IPL 2026 Auction: नीलामी के लिए जुड़ा एक और खिलाड़ी का नाम, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उड़ाया था गर्दा

वहीं भारत स्क्वाश वर्ल्ड कप जीतने वाला चौथा देश बना है। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और एजिप्ट ने यह खिताब जीता था। चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में आयोजित इस टूर्नामेंट में जीत के साथ टीम इंडिया ने लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक के लिए भी दावेदारी मजबूत कर ली है। आपको बता दें कि इन ओलंपिक खेलों में स्क्वाश का डेब्यू होने वाला है।

भारत ने इससे पहले 2023 स्क्वाश वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीता था। इस जीत के साथ भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारतीय दल इस टूर्नामेंट में एक भी मैच हारे बिना चैंपियन बनी है। भारत ने ग्रुप स्टेज में स्विट्जरलैंड और ब्राजील को 4-0 से मात दी थी। इसके बाद क्वार्टफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 3-0 और सेमीफाइनल में एजिप्ट को 3-0 से मात दी। पीएम मोदी ने भी विश्व चैंपियन भारतीय दल को बधाई दी।

फाइनल मुकाबले में क्या-क्या हुआ

रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने हांगकांग को हराकर इतिहास रचा। स्टार खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने (वर्ल्ड रैंकिंग 79) महिला एकल में 37वें नंबर की रैंकिंग वाली ली का यी को 3-1 (7-3, 2-7, 7-5, 7-1) से हराया।

तिलक वर्मा निकले विराट कोहली से आगे, ये टी20 आंकड़े बनाते हैं उन्हें टीम इंडिया का नया चेज मास्टर

फिर पुरुष एकल मुकाबले में एशियाई खेलों के पदक विजेता अभय सिंह ने एलेक्स लाउ को मात दी। भारत के बेस्ट रैंकिंग 29वें स्थान के खिलाड़ी अभय ने 42वीं रैंकिंग वाले लाउ को 3-0 (7-1, 7-4, 7-4) से मात दी। इसके बाद 17 वर्षीय अनाहत सिंह ने टोमैटो हो को 3-0 (7-2, 7-2, 7-5) से हराकर भारत को विश्व चैंपियन बनाया