IND-W vs WI-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना गजब की लय में हैं और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज के पहले मैच में भी गजब की पारी खेली। स्मृति पहले मुकाबले से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं और अब पहले वनडे मैच में उन्होंने वडोदरा में इस टीम के खिलाफ शानदार पारी खेली। मंधाना की पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 314 रन बनाए।

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 102 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 91 रन की पारी खेली और सिर्फ 9 रन से शतक लगाने के चूक गईं, लेकिन इस पारी के दम पर वो इतिहास रचने में कामयाब हो गईं। मंधाना अपनी इस पारी के दम पर महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर यानी एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गईं और उन्होंने साल 2024 में साउथ अफ्रीकी महिला टीम की खिलाड़ी लाउरा वोल्वार्ड्ट द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

स्मृति मंधाना ने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक इस साल खेले मैचों में कुल 1602 रन बनाए हैं और वो अब एक वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बन गईं हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की महिला बल्लेबाज लाउरा वोल्वार्ड्ट के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2024 में ही 1563 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड टीम की महिला बल्लेबाज नैट साइवर-ब्रंट हैं जिन्होंने साल 2022 में 1346 रन बनाए थे। मंधाना ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरी बार एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया।

महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन

स्मृति मंधाना (भारत)- 2024 में 1602 रन
लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका)- 2024 में 1593 रन
नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड)- 2022 में 1346 रन
स्मृति मंधाना (भारत)- 2018 में 1291 रन
स्मृति मंधाना (भारत)- 2022 में 1290 रन

इस बीच आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला टी20 और वनडे क्रिकेट में साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड्स भी इस साल अपने नाम किए।