भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका की महिला टीम का टीम इंडिया वुमेंस के साथ आज पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सूरत में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया गया। रविवार को होने वाला तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया। पांच मैचों की श्रृंखला में यह लगातार दूसरा मैच है जिसमें बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
मैच शाम सात बजे शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण मैदान काफी गीला होने के कारण अंपायरों ने लगभग सात बजकर 30 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला किया। भारत ने पहले टी20 में यहीं दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना रखी है। श्रृंखला का चौथा मैच इसी मैदान पर एक अक्टूबर को खेला जाएगा।
मैदान गीला होने की वजह से टॉस सही समय पर नहीं हुआ है। टॉस होने में अभी थोड़ा और समय लगेगा। ग्राउंड स्टाफ मैदान सुखाने का प्रयास कर रहे हैं।
टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीतने की होगी।
कप्तान हरमनप्रीत कौर की उपयोगी पारी और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में जीत हासिल की थी।
लगातार बारिश के कारण इस सीरीज के दूसरे मैच में टॉस भी संभव नहीं हो पाया। अंपायरों ने आखिर में रात आठ बजे मैच रद्द करने की घोषणा की।
भारतीय टीम स्मृति मंधाना से मिलने वाली अच्छी शुरुआत पर काफी निर्भर रहेगी। मंधाना टीम को एक मजबूत शुरुआत देने का प्रयास करेंगी।
भारत अभी पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीसरा मैच रविवार को होगा जबकि चौथा और पांचवां मैच एक और चार अक्टूबर को खेले जाएंगे।
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई तेज गेंदबाज शिखा पांडे और पूजा वस्त्राकर करेंगी। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी पूनम यादव, अनुजा पाटिल और ऑलराउंडर अनुजा पाटिल संभालेंगी।
टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुकी मिताली राज की अनुपस्थिति में कप्तान हरमनप्रीत, वेदा कृष्णमूर्ति और जेमिमा रोड्रिग्स को भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय महिला चयनसमिति ने दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैचों के लिये महिला टी20 टीम में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।
इस मुकाबले में टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपनी बल्लेबाजी का धमाल दिखा सकती हैं। देखना होगा कि साउथ अफ्रीका की टीम उनके खिलाफ क्या रणनीति बनाता है।
इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने जीत दर्ज की थी वही, दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। अब देखना होगा कि दोनों टीमें इस मुकाबले में किस रणनीति के साथ उतरती हैं।