मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। इस मुकाबले का तीसरा और आखिरी मैच आज यानी 14 अक्टूबर को वड़ोदरा के रिलायंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एक ओर जहां साउथ अफ्रीका की टीम चाहेगी कि वो सीरीज को 2-1 पर लाए तो वहीं इंडिया क्लीन स्विप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
India Women vs South Africa Women 3rd ODI: यहां जानिए मैच के लाइव अपडेट्स
मिताली राज में इस मैच में झूलन गोस्वामी और पूनम यादव को आराम दिया है। उनकी जगह राजेश्वरी गायकवाड़ और मानसी जोशी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है। दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सने लुस ने भी एक बदवाल किया है। उन्होंने नॉनकुलुलेको म्लाबा की जगह नोनदुमिसो शांगसी को आखिरी एकादश में शामिल किया है।
दोनों टीमें :
भारतीय महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), प्रिया पूनिया, जेमिमा रोड्रिग्ज, पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडेय, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़ और मानसी जोशी।
साउथ अफ्रीका महिला टीम : सने लुस (कप्तान), लिजेल ली, लॉरा वोल्वार्ड्ट, तृषा चेट्टी (विकेटकीपर), मिग्नन डु प्रीज, लारा गुडाल, मैरीजाने कैप, शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुनी, नोनदुमिसो शांगसी।
Highlights
सने लुस (कप्तान), लिजेल ली, लॉरा वोल्वार्ड्ट, तृषा चेट्टी (विकेटकीपर), मिग्नन डु प्रीज, लारा गुडाल, मैरीजाने कैप, शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुनी, नोनदुमिसो शांगसी।
मिताली राज (कप्तान), प्रिया पूनिया, जेमिमा रोड्रिग्ज, पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडेय, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़ और मानसी जोशी।
इस मैच में मिताली राज पर नजरें होंगी। वे पिछले 10 वनडे में 84.80 के औसत से 424 रन बना चुकी हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में सीरीज के पहले दो मैचों में भारत को जीत दिलाई है।
भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तीन मैच की सीरीज का यह आखिरी वनडे मैच है।