मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। इस मुकाबले का तीसरा और आखिरी मैच आज यानी 14 अक्टूबर को वड़ोदरा के रिलायंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एक ओर जहां साउथ अफ्रीका की टीम चाहेगी कि वो सीरीज को 2-1 पर लाए तो वहीं इंडिया क्लीन स्विप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

India Women vs South Africa Women 3rd ODI: यहां जानिए मैच के लाइव अपडेट्स

मिताली राज में इस मैच में झूलन गोस्वामी और पूनम यादव को आराम दिया है। उनकी जगह राजेश्वरी गायकवाड़ और मानसी जोशी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है। दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सने लुस ने भी एक बदवाल किया है। उन्होंने नॉनकुलुलेको म्लाबा की जगह नोनदुमिसो शांगसी को आखिरी एकादश में शामिल किया है।

दोनों टीमें :

भारतीय महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), प्रिया पूनिया, जेमिमा रोड्रिग्ज, पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडेय, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़ और मानसी जोशी।

साउथ अफ्रीका महिला टीम : सने लुस (कप्तान), लिजेल ली, लॉरा वोल्वार्ड्ट, तृषा चेट्टी (विकेटकीपर), मिग्नन डु प्रीज, लारा गुडाल, मैरीजाने कैप, शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुनी, नोनदुमिसो शांगसी।

Live Blog

09:00 (IST)14 Oct 2019
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

सने लुस (कप्तान), लिजेल ली, लॉरा वोल्वार्ड्ट, तृषा चेट्टी (विकेटकीपर), मिग्नन डु प्रीज, लारा गुडाल, मैरीजाने कैप, शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुनी, नोनदुमिसो शांगसी।

09:00 (IST)14 Oct 2019
भारत की प्लेइंग इलेवन

मिताली राज (कप्तान), प्रिया पूनिया, जेमिमा रोड्रिग्ज, पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडेय, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़ और मानसी जोशी।

08:45 (IST)14 Oct 2019
कप्तान पर रहेंगी नजरें

इस मैच में मिताली राज पर नजरें होंगी। वे पिछले 10 वनडे में 84.80 के औसत से 424 रन बना चुकी हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में सीरीज के पहले दो मैचों में भारत को जीत दिलाई है।

08:43 (IST)14 Oct 2019
भारत ने जीता टॉस

भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तीन मैच की सीरीज का यह आखिरी वनडे मैच है।