भारतीय टीम ने 29 मार्च को महिला टी20 त्रिकोणीय सीरीज में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 32 बॉल में तेज-तर्रार पचासा जड़ा, जिसकी बदौलत टीम ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। उन्होंने अपनी पारी में 41 गेंदों का सामना करते हुए कुल 62 रन बनाए। मंधाना का यह टूर्नामेंट में तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान आठ चौके और एक छक्का लगाया।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को महज 107 रन के स्कोर पर समेट दिया और फिर 4.2 ओवर रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय स्पिनरों ने मिलकर नौ विकेट अपने नाम किए। ऑफ स्पिनर अनुजा पाटिल ने तीन विकेट चटकाये, जबकि राधा यादव, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव को दो दो-विकेट मिले। हालांकि, इस मैच के नतीजे का टूर्नामेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि भारतीय टीम शुरुआती तीन मैच गंवाकर पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है। भारत को ऑस्ट्रेलिया से दो और इंग्लैंड से एक मैच में हार मिली।

Aalim Hakim, Aalim Hakim pics, Aalim Hakim photos, Aalim Hakim pictures, Hairstylist Aalim Hakim, Hairstylist Aalim Hakim pics, Hairstylist Aalim Hakim photos, Virat Kohli, Yuvraj Singh, Hardik Pandya, Hardik Pandya hair cut, Hardik Pandya new look, Hardik Pandya new look pics, Hardik Pandya new look photos, Hardik Pandya pics, Bollywood Stars, Bollywood Stars Hairstylist, photo gallery

मंधाना ने दूसरे ओवर में कैटी जार्ज पर तीन बाउंड्री लगाकर तेज शुरुआत की, इसके बाद उन्होंने चौथे ओवर में दो चौके और जमाए। मिताली राज (06) और जेमिमा रोड्रिगेज (07) सस्ते में पवेलियन लौट गयीं, लेकिन मंधाना ने इंग्लैंड की गेंदबाजों का डटकर सामना किया। हालांकि, उन्हें 13 रन पर जीवनदान भी मिला। उन्होंने और हरमनप्रीत कौर (नाबाद 20) ने सुनिश्चित किया कि और विकेट नहीं गिरे। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये नाबाद 60 रन की भागीदारी निभाई।

इससे पहले भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड की खिलाड़ियों को क्रीज पर जमने नहीं दिया। अनुजा ने 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की जिसमें राधा (16 रन देकर दो), लेग स्पिनर पूनम (17 रन देकर दो) और दीप्ति (24 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ निभाया। तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने 17 रन देकर एक विकेट झटका। इन गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट हासिल किए, जिसमें क्षेत्ररक्षकों ने भी बखूबी साथ निभाया और शानदार कैच लपके। सलामी बल्लेबाज डेनियली वाट ने 31 तथा एमी जोंस और नटाली स्किवर ने 15-15 रन जोड़े। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल शनिवार को खेला जाएगा।