भारत के युवा दल को विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिक्स्ड टीम सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन इंडोनेशिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में इंडोनेशिया ने मेजबानी भारतीय मिस्क्ड टीम को 45-35 और 45-21 से हराया। हालांकि, इस हार के बावजूद भारत को कांस्य मिला है और यह इस चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का पहला मेडल भी है। यानी इस हार के बावजूद भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया।
भारत ने इससे पहले गुरुवार 9 अक्टूबर को पूर्व चैंपियन कोरिया पर क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की थी। हालांकि शुक्रवार को भारत इस लय को बरकरार नहीं रख पाया और टीम इंडोनेशिया से हार गई। वहीं इसी के साथ भारत को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इंडोनेशिया का अब फाइनल में गोल्ड के लिए 14 बार के चैंपियन चीन और जापान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी।
भारतीय टीम को अब सिंगल इवेंट में उन्नति हुड्डा से काफी उम्मीद थी। अगर उनको जीत नहीं मिली तो बाकी दल से इसकी उम्मीद काफी कम थी। लेकिन उन्नति का प्रदर्शन एकल मुकाबले में थलिता विर्यवान के खिलाफ खास नहीं रहा। मगर फिर भी उन्होंने भारत को 18-16 की बढ़त के साथ आगे रखा। दूसरी तरफ इंडोनेशिया नंबर एक खिलाड़ी मोहम्मद उबैदिल्लाह (जूनियर वर्ग) ने रौनक चौहान को 11-5 से हराकर भारत को फिर पछाड़ा।
फिर मिश्रित युगल वर्ग में लालरामसांगा और विशाखा टोप्पो की जोड़ी ने 9-3 से बढ़त जरूर बनाई लेकिन फिर इंडोनेशिया की इखसान प्रमुद्या और रिंजानी नास्तिने की जोड़ी ने वापसी करते हुए 10-9 से जीत अपने नाम कर ली। इसके बाद नास्टिन और रिस्का अंगग्रेनी ने जीत दर्ज करते हुए 45-35 से पहला सेट अपने नाम कर लिया। इसके बाद दूसरे सेट में भी भारतीय टीम वापसी नहीं कर पाई और मुकाबला गंवा दिया। अब व्यक्तिगत चैंपियनश सोमवार 13 अक्टूबर से रविवार 19 अक्टूबर तक चलेंगी।