India Won Third World Cup: भारत (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को हराकर तीसरी बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप (Blind T20 World Cup) का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 120 रनों के हराया। भारत ने इससे पहले 2012, 2017 में खिताब अपने नाम किया था। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत (India) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। भारत (India) के लिए सुनील रमेश (Sunil Ramesh) और अजय कुमार (Ajay Kumar) ने शतकीय पारी खेली। जवाब में बांग्लादेश की टीम 157 रन ही बना सकी।
भारत के लिए दो बल्लेबाजों ने जड़े शतक (Two batsmen scored centuries for India)
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सुनील रमेश ने नाबाद 136 रनों की शानदार पारी खेली। सुनील के अलावा अजय कुमार ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया। सुनील रमेश ने को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सुनील रमेश ने वर्ल्ड कप में लगातार तीसरा शतक लगाया। सुनील रमेश ने 63 गेंदों पर 24 चौकों और एक छक्के की मदद से 136 रन बनाए। वहीं कप्तान रमेश कुमार ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों की बदौलत 100 रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश की टीम 157 रन ही बना पाई (Bangladesh team was able to score only 157 runs)
जवाब में बांग्लादेश टीम 157 रन ही बना सकी। सलमान ने 66 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया। भारत के ये तीसरा वर्ल्ड कप खिताब है।
प्रतियोगिता के तीसरे सीजन की मेजबानी भारत ने की थी। प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम ने हिस्सा लिया। भारतीय टीम ने 2012, 2017 और इस बार 2022 में भी खिताब अपने नाम किया।