WTC Final 2023 से भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे इस वक्त टीम के उप कप्तान हैं। रहाणे अभी वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जहां पहले मैच में उन्होंने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन फिर भी टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने एक तरह से इस बात पर मुहर लगा दी है कि रहाणे इस साल के अंत में होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा रहेंगे।

क्या कहा विक्रम राठौड़ ने?

दरअसल, विक्रम राठौड़ ने कहा है कि भारतीय टीम को इस साल के आखिर में होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रहाणे की आवश्यकता होगी और रहाणे की भी यह जिम्मेदारी होगी कि वह अपने फॉर्म को बनाए रखें। विक्रम राठौड़ का मानना है कि रहाणे का आश्वस्त होकर खेलना उनकी वापसी का सबसे अहम पहलू रहा है और टीम को इस बात की उम्मीद है कि वह अपना फॉर्म बरकरार रखेंगे।

WTC Final में अच्छा खेले थे रहाणे- राठौड़

आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दोनों पारियों में अच्छा स्कोर किया था। रहाणे ने पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे। रहाणे के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें 18 महीने बाद फिर से टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रहाणे उप कप्तान हैं, लेकिन वह बल्ले से फ्लॉप रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका में हमें रहाणे की जरूरत होगी- राठौड़

रहाणे के प्रदर्शन पर बात करते हुए विक्रम राठौड़ ने वेस्टइंडीज में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि रहाणे WTC Final में वास्तव में बहुत अच्छा खेले थे। वह हमेशा एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन जब बात टेक्निक की आती है तो उनसे बेहतर खिलाड़ी कोई नहीं है। हमें उम्मीद है कि रहाणे वेस्टइंडीज में और फिर दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। दक्षिण अफ्रीका में जैसी कंडीशन होती है वहां हमें रहाणे जैसे बल्लेबाज की जरूरत पड़ती है।