IND vs ZIM 3rd ODI 2022 Highlights: भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का 3-0 क्लीन स्विप किया। हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आखिरी मुकाबले को केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने 13 रनों अपने नाम किया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम इंडिया ने आठ विकेट पर 289 रन बनाए। जिम्बाब्वे की टीम 290 रनों के टारगेट के जवाब में 276 रनों पर ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम की ओर से सिकंदर रजा ने शतक जड़ा। आवेश खान ने 3, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट लिए। भारत की ओर से शुभमन गिल ने 130 जबकि इशान किशन ने 50 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से ब्रैड इवांस ने 5 विकेट झटके।
इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए। दीपक चाहर और आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा आखिरी एकादश का हिस्सा नहीं रहे। जिम्बाब्वे की टीम भी दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। भारतीय टीम शुरुआती दोनों वनडे जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी थी।
भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार चौथी बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इससे पहले भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जून 2016 (3-0), जुलाई 2015 (3-0) और जुलाई 2013 (5-0) में क्लीन स्वीप किया था, जबकि मार्च 2002 में हुई पांच मैच की सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी।
India in Zimbabwe, 3 ODI Series, 2022
Zimbabwe
276 (49.3)
India
289/8 (50.0)
Match Ended ( Day – 3rd ODI )
India beat Zimbabwe by 13 runs
IND vs ZIM 3rd ODI: भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार चौथी बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इससे पहले भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जून 2016 (3-0), जुलाई 2015 (3-0) और जुलाई 2013 (5-0) में क्लीन स्वीप किया था।
भारत को 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा। पंद्रहवां ओवर ब्रैड इवांस लेकर आए। उनकी छठी गेंद चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ थी। केएल राहुल कट करना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स पर जाकर लगी। केएल राहुल एक अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और 46 गेंद में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पंद्रह ओवर में भारत के खाते में 63 रन जुड़े थे।
दस ओवर का खेल हो चुका है। भारत ने बिना विकेट खोए 41 रन बनाए हैं। धवन के 36 गेंद में 25 रन हैं। केएल राहुल के 25 गेंद में 12 रन हैं। भारतीय टीम ने आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 19 रन ही बना पाई।
छह ओवर का खेल हो चुका है। भारत ने पांच ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बनाए थे। धवन के 19 गेंद में 15 रन हैं। केएल राहुल के 11 गेंद में 6 रन हैं। छठा ओवर विक्टर न्याउची लेकर आए। उनके इस ओवर में शिखर धवन एक भी रन नहीं बना पाए।
धवन ने नगारवा की पांचवीं गेंंद पर भी चौका जड़ा। इस तरह भारत ने पहले ओवर में 8 रन बनाए। केएल राहुल को अभी खाता खोलना बाकी है।
भारत की ओर से केएल राहुल और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा पहला ओवर लेकर आए। धवन ने उनकी दूसरी ही गेंद पर चौका जड़कर अपना और टीम का खाता खोला।
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): ताकुदज्वानाशे कैटानो, इनोसेंट काइया, टोनी मुन्योंगा, रेजिस चकबवा (कप्तान), सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, रेयान बर्ल, ल्यूक जॉनगवे, ब्रैडली इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, आवेश खान।
इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता कि भारतीय खिलाड़ियों को अब तक कड़ी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा है, लेकिन इस अनुभव से उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में खुद को निखारने में मदद मिलेगी। भारत ने पहले दो मैचों में जिम्बाब्वे को खेल के हर क्षेत्र में परास्त किया और तीसरे मैच में भी कहानी बदलने की संभावना नहीं दिख रही है।
भारतीय टीम तीसरे वनडे में भी कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी। इस सीरीज जिम्बाब्वे अब तक भारतीय टीम के सामने फिसड्डी साबित हुआ है। ऐसे में भारतीय टीम अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व कप जैसी प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखकर प्रयोग करना जारी रख सकती है। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने अब तक युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की करने का पूरा मौका दिया है।
जिम्बाब्वे: रेजिस चकबवा (कप्तान), रेयान बर्ल, तनाका चिवनगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जॉनगवे, इनोसेंट काइया, ताकुदज्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।
IND vs ZIM 3rd ODI 2022 : भारतीय गेंदबाजों ने अब तक जिम्बाब्वे पर किसी तरह की दया नहीं दिखाई है। जिम्बाब्वे की टीम पहले मैच में 189, जबकि दूसरे मैच में 161 रन पर आउट हो गई थी। इससे पता चलता है कि भारतीय गेंदबाजों के सामने उसके बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। दूसरी तरफ उसके गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डालने में नाकाम रहे हैं जिसमें वनडे के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं। केवल शिखर धवन के वनडे के आंकड़ों से ही इसका अनुमान लगाया जा सकता है। बेहद प्रतिभाशाली शुभमन गिल ने इस दौरे में अब तक जैसा प्रदर्शन किया है निश्चित तौर पर वह उससे संतुष्ट नहीं होंगे और एक बार फिर से जिम्बाब्वे के गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करेंगे। पिछले मैच में धवन के साथ राहुल स्वयं पारी का आगाज करने के लिए उतरे थे, लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। इसके बावजूद वह फिर से पारी की शुरुआत करने के लिए उतर सकते हैं। कुछ प्रमुख गेंदबाजों की अनुपस्थिति में भी भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है तथा दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल के प्रयास को प्रतिद्वंद्वी के कमजोर होने के कारण कम नहीं आंका जा सकता।
