India vs Zimbabwe 3rd ODI Playing 11: हरारे में तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे और भारत के बीच आमना-सामना हो रहा है। केएल राहुल की अगुआई वाली टीम ने श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे और भारत के बीच आखिरी और तीसरा वनडे सोमवार (22 अगस्त) को यहीं खेला जाएगा। सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है।

राहुल की अगुआई वाली टीम में राहुल त्रिपाठी को मौका मिल सकता है। दाएं हाथ का बल्लेबाज इशान किशन की जगह ले सकते हैं। इसके अलावा शुभमन गिल या शिखर धवन की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिलने की संभावना है। इसके अलावा दीपक चाहर की वापसली हो सकती है। वह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह ले सकते हैं, जिन्होंने पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे टीम इंडिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया था। शिखर धवन और शुभमन गिल दोनों ने अर्धशतक जड़ा था। दूसरे वनडे में मेजबान टीम एक बार फिर सस्ते में सिमट गई। टीम इंडिया ने बल्लेबाजी में बदलाव किया और शिखर धवन के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने आए। आईपीएल 2022 के बाद से मैदान राहुल पर सभी की निगाहें थीं, लेकिन वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।

राहुल के अलावा इशान किशन ने निराश किया। वह भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन ने अच्छी बल्लेबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। गेंदबाजों की बात करें तो पहले मैच में दीपक चाहर ने छह महीने बाद वापसी करते हुए शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए। अब सबकी निगाहें कुलदीप यादव पर होंगी, जो अबतक सिर्फ 1 विकेट ही ले पाए हैं।

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल/ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा