India vs Zimbabwe : पहले वनडे की तरह जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने दूसरे मैच में खराब प्रदर्शन किया। टीम 161 रनों पर ऑल आउट हो गई। हालांकि. गेंदबाजों ने थोड़ा संघर्ष दिखाया और टीम इंडिया को आराम से इस छोटे लक्ष्य को हासिल नहीं करने दिया। पहला मैच 10 विकेट से जीतने के बाद दूसरे में 5 विकेट से केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने जीत हासिल कर 3 मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया। मेहमान टीम के सीरीज जीतने के बाद भी कई सवाल उठ रहे हैं। इनमें टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी के फैसले से लेकर, केएल राहुल का बल्लेबाजी में फेल होना शामिल है।
केएल राहुल ने फैसले से चौंकाया
टीम इंडिया पहला मैच 10 विकेट से जीतकर फ्रंटफुट पर थी। पिछले मैच में शिखर धवन और शुभमन गिल ने मैच खत्म दिया था और किसी भी अन्य बल्लेबाज को खेलने का मौका मिला था, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि दूसरे वनडे में केएल राहुल टॉस जीतते हैं तो वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेंगे, लेकिन हुआ इसके ठीक उलट। इसे देखकर हर कोई चकित रह गया। जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ सीरीज जीतने को प्राथमिकता देना हैरान करने की बड़ी वजह है।
दीपक चाहर का बाहर होना
दूसरा वनडे शुरू होने से पहले हर कोई सोच रहा था कि प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन केएल राहुल ने टॉस के दौरान जब कहा कि एक बादलाव है और दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर खेलेंगे। इसके बाद हर कोई सोचने लगा कि छह महीने बाद वापसी कर रहा गेंदबाज पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहा फिर उसे बाहर क्यों किया गया? क्या दीपक फिर चोटिल हो गए? हालांकि, टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को समझा जा सकता है। टीम को तीन वनडे एक-एक दिन के अंतराल पर खेलने है और चोट वापसी कर रहे किसी भी खिलाड़ी के लिए यह आसान नहीं होता। ऐसे में उन्हें आराम दिया गया।
केएल राहुल का बल्लेबाजी में फेल होना
केएल राहुल भी चोट के कारण आईपीएल 2022 के बाद से मैदान से दूर थे। उन्हें एशिया कप की टीम में चुना गया। फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद आखिर के समय पर उन्हें जिम्बाब्वे दौरे की टीम में बतौर कप्तान शामिल किया गया। पहले वनडे में धवन और गिल ने ओपनिंग की। दूसरे वनडे में धवन के साथ राहुल ओपनिंग करने आए, लेकिन वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। 162 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया आसानी से हासिल कर सकती थी। एशिया कप के लिहाज से राहुल ओपनिंग आना ठीक था। वह क्रीज पर समय बिताकर लय हासिल कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में सवाल होने लगा है कि बड़े टूर्नामेंट से पहले क्या वह लय हासिल कर पाएंगे।
छोटे लक्ष्य को हासिल करने में गिर गए 5 विकेट
टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में 192 रनों के लक्ष्य को बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया था। दूसरे मुकाबले में लक्ष्य और भी छोटा था। लग रहा था टीम एक बार ऐसी ही जीत हासिल करेगी, लेकिन टीम ने 5 विकेट गंवा दिए। केएल राहुल के अलावा इशान किशन भी फेल रहे। वह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा शिखर धवन और शुभमन गिल ने 33-33 रन बनाए। वहीं दीपक हुड्डा 25 रन बनाकर आउट हुए।
संजू सैमसन चमके
संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 39 गेंदों पर 43 रन बनाए। इसके अलावा अक्षर पटेल 6 रन बनाकर नाबाद रहे। संजू अपने प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इसके अलावा उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से भी काफी प्रभावित किया। मोहम्मद सिराज की गेंद पर उन्होंने ड्राइव लगाते हुए ताकुदज्वानशे कैटानो का कैच पकड़ा।