India vs Zimbabwe Match HIghlights: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा वनडे हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले मैच की तरह दूसरे वनडे में भी जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी खास नहीं रही। उसकी पूरी टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर आउट हो गई।
भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उसने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल की। भारत ने जिम्ब्बावे के खिलाफ यह लगातार 7वीं वनडे सीरीज अपने नाम की है।
संजू सैमसन ने छक्का लगाकर भारत की झोली में जीत डाली। वह 39 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 4 छक्के लगाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। टीम इंडिया एक समय लगातार विकेट गंवाने के कारण मुश्किल में फंसती दिख रही थी, लेकिन शिखर धवन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने संभलकर बल्लेबाजी की।
धवन और गिल ने 33-33 रन बनाए। दीपक हुड्डा 25 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले मेहमान टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला। मेजबान टीम में दो बदलाव हुआ। टीम इंडिया अब सीरीज में 2-0 से आगे है।
टीम इंडिया प्लेइंग 11 – शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
जिम्बाब्वे प्लेइंग 11 – इनोसेंट काइया, ताकुदज्वानशे कैटानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (विकेटकीपर/कप्तान), रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची और तनाका चिवंगा।
India in Zimbabwe, 3 ODI Series, 2022
Zimbabwe
161 (38.1)
India
167/5 (25.4)
Match Ended ( Day – 2nd ODI )
India beat Zimbabwe by 5 wickets
India vs Zimbabwe Live Cricket Score : भारतीय टीम इस साल अब तक 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है। इसमें से उसने 9 में जीत हासिल की है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है।
भारतीय टीम ने लगातार दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। यह मुकाबला टीम इंडिया 5 विकेट से जीतने में सफल रही। केएल राहुल ने टॉस जीता और जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी का न्योता दिया। शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की कमाल की गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे की टीम 161 रन पर पवेलियन लौट गई। जिम्बाब्वे की ओर से शॉन विलियम्स ने 42 रन बनाए। भारत की ओर से शार्दुल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया एक समय लगातार विकेट गंवाने के कारण मुश्किल में फंस गई थी। हालांकि, शिखर धवन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने संभलकर बल्लेबाजी की और भारत मैच जीतने में सफल रहा। धवन और गिल दोनों ने 33-33 रन बनाए, जबकि दीपक 25 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन 43 रन बनाकर नाबाद रहे।
सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे को 5वीं सफलता दिलाई। उन्होंने 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा को बोल्ड कर दिया। दीपक हुड्डा 36 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए। दीपक हुड्डा जब पवेलियन लौटे तब तक भारत के खाते में 153 रन टंग चुके थे। उसे जीत के लिए सिर्फ 9 रन चाहिए थे। दीपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल क्रीज पर आए।
जिम्बाब्वे की ओर से 16वां ओवर ल्यूक जॉनगवे लेकर आए। उनकी तीसरी गेंद पर संजू सैमसन ने चौका जड़ा दिया। इसके साथ ही भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 109 रन है। दीपक हुड्डा के 18 गेंद में 15 और संजू सैमसन के 5 गेंद में 5 रन हैं।
टीम इंडिया को लगा चौथा झटका। शुभमन गिल 33 रन बनाकर ल्यूक जोंगवे की गेंद पर आउट। टीम इंडिया का स्कोर 14 ओवर में 4 विकेट पर 97 रन। जीत के लिए 65 रनों की जरूरत। दीपक हुड्डा 8 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा। इशान किशन को 6 रन पर ल्यूक जोंगवे ने आउट किया। टीम इंडिया का स्कोर 11.4 ओवर में 3 विकेट पर 83 रन। जीत के लिए 79 रनों की जरूरत। शुभमन गिल 28 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। इशान किशन 5 और शुभमन गिल 27 रन बनाकर क्रीज पर है। जीत के लिए 39 ओवर में 81 रनों की जरूरत है।
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका। शिखर धवन 20 गेंदों पर 33 रन बनाकर तनाका चिवंगा कि गेंद पर आउट हुए। टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 115 रनों की जरूरत।
टीम इंडिया का पहला झटका लगा। केएल राहुल 1 रन बनाकर विक्टर न्याउची की गेंद पर आउट हुए। टीम इंडिया का स्कोर 2 ओवर में 1 विकेट पर 5 रन बनाए। जीत के लिए 157 रनों की जरूरत। शिखर धवन 2 और शुभमन गिल 0 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई। शिखर धवन के साथ कप्तान केएल राहुल ओपनिंग करने आए हैं। टीम इंडिया ने 1 ओवर में बगैर किसी विकेट के 4 रन बना लिए हैं। तनाका चिवंगा ने जिम्बाब्वे के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की।
पहले मैच के बाद दूसरे मैच में भी जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी खास नहीं रही। नियमित कप्तान क्रेग इर्विन की अनपुस्थिति में रेजिस चकबवा बल्लेबाजी में भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए। वेस्ले मधेवेरे और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सिकंदर रजा भी टीम में कोई योगदान नहीं कर पाए। रायन बर्ल और सीन विलियम्स ने जरूर थोड़ी चुनौती दी, इसके बावजूद जिम्बाब्वे की पूरी टीम 39.1 ओवर में 161 रन पर आउट हो गई। अब देखना होगा कि भारतीय टीम इस लक्ष्य को कितने ओवर में हासिल करती है।
प्रसिद्ध कृष्णा 39वां ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ थी। बर्ल डीप कवर पर खेलकर दो रन लेना चाहते थे, लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर चिवंगा दूसरे रन के लिए तैयार नहीं थे। उन्हें रन आउट होना पड़ा। इसके साथ ही जिम्बाब्वे की पारी का अंत हो गया।
कुलदीप यादव 38वां ओवर लेकर आए। उनकी दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज के थ्रो पर संजू सैमसन ने उन्हें रन आउट कर दिया। उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। आखिरी बल्लेबाज के रूप में चिवंगा क्रीज पर आए।
जिम्बाब्वे को 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर 8वां झटका लगा। अक्षर पटेल ने ब्रैड इवांस को बोल्ड कर दिया। इवांस 13 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह विक्टर न्याउची बल्लेबाजी के लिए आए।
शार्दुल ठाकुर ने भारत को 7वीं सफलता दिलाई। उन्होंने 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर ल्यूक जॉनगवे को बोल्ड कर दिया। ल्यूक जॉनगवे 16 गेंद में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शार्दुल का इस मैच में यह तीसरा विकेट है। ल्यूक जॉनगवे की जगह बल्लेबाजी के लिए ब्रैड इवांस क्रीज पर आए हैं। जिम्बाब्वे का स्कोर 33 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन है।
जिम्बाब्वे को 28वें ओवर की आखिरी गेंद पर छठा झटका लगा। दीपक हुड्डा ने उन्हें डीप स्क्वायर लेग पर शिखर धवन के हाथों कैच कराया। सीन विलियम्स 42 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। सीन विलियम्स की जगह ल्यूक जॉनगवे बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
कुलदीप यादव ने सिकंदर रजा को 16 रन पर आउट किया। जिम्बाब्वे ने 21 ओवर में 5 विकेट पर 72 रन बनाए। सीन विलियम्स 25 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर रेयान ब्रर्ल क्रीज पर।
जिम्बाब्वे की टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं। सीन विलियमस 19 और सिंकदर रजा 11 रन बनाकर क्रीज पर। अक्षर पटेल के ओवर में कोई रन नहीं बना।
जिम्बाब्वे को चौथा झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने वेस्ले मधेवेरे को 2 रन पर आउट किया। टीम का स्कोर 12.4 ओवर में 4 विकेट पर 31 रन।
जिम्बाब्वे को तीसरा झटका लगा। शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके। कप्तान रेजिस चकबवा 2 रन बनाकर आउट। टीम का स्कोर 12 ओवर में 3 विकेट पर 29 रन।
जिम्बाब्वे को लगा दूसरा झटका। इनोसेंट काइया को शार्दुल ठाकुर ने 16 रन पर पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 11.1 ओवर में 2 विकेट पर 27 रन। वेस्ले मधेवेरे बगैर खाता खोले क्रीज पर।
मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहला विकेट दिलाया। ताकुदज्वानशे कैटानो को 7 रन पर आउट किया। जिम्बाब्वे का स्कोर 8.4 ओवर में 1 विकेट पर 20 रन।
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ जिम्बाब्वे के बल्लेबाज जूझ रहे हैं। 5 ओवर में टीम 8 रन ही बना पाई है। हालांकि, अभी तक विकेट नहीं गिरा है। इनोसेंट काइया 4 और ताकुदज्वानशे कैटानो 2 रन बनाकर क्रीज पर।
जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी शुरू। इनोसेंट काइया और ताकुदज्वानशे कैटानो क्रीज पर। टीम का स्कोर 1 ओवर में बगैर किसी विकेट के 1 रन। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की। पांच गेंद डॉट फेंकन के बाद आखिरी गेंद पर सिंगल दिया।
इनोसेंट काइया, ताकुदज्वानशे कैटानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (विकेटकीपर/कप्तान), रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा
शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला।
IND vs ZIM 2nd ODI Live Match Score: भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने पहला वनडे मैच 10 विकेट से जीता था। ऐसे में केएल राहुल की अगुआई वाली टीम इंडिया दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। टीम इंडिया यदि ऐसा करने में सफल रहती है तो उसकी जिम्बाब्वे के खिलाफ यह लगातार 7वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती होगी। जिम्बाब्वे ने आखिरी बार भारत के खिलाफ फरवरी 1997 में वनडे सीरीज जीती थी। जिम्बाब्वे की वह भारत के खिलाफ पहले वनडे सीरीज जीत भी थी। उसके बाद से भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलीं और सभी में जीत हासिल की।
भारतीय टीम इस साल अब तक 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है। इसमें से उसने 9 में जीत हासिल की है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उसकी नजर इस साल अपना 10वां अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच जीतने पर भी होगी। भारत की इस साल विदेश में वनडे इंटरनेशनल में यह 7वीं जीत होगी। उसने इस साल अब तक विदेश में 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं। इसमें से उसने 6 में जीत हासिल की है, जबकि 4 में हार का सामना किया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम का लक्ष्य टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी का होगा। इससे उसके बल्लेबाजों को अभ्यास का पर्याप्त मौका मिल पाएगा। उछालभरी पिच और तेज हवाओं से बल्लेबाजों के लिए चुनौती आसान नहीं होगी। जिम्बाब्वे के पास जिमी एंडरसन और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन हालात से पार पाना भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
दीपक चाहर ने पहले मैच के बाद कहा था कि दूसरे सत्र में गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिली, लेकिन पहले घंटे का खेल बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं था। एशिया कप में शाहीन शाह अफरीदी जैसे गेंदबाजों को खेलने से पहले भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी अभ्यास जरूरी है। पहले मैच में शिखर धवन और शुभमन गिल से पारी की शुरुआत कराने वाले केएल राहुल ने नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया।
अब एशिया कप से पहले केएल राहुल को भी रंगत में लौटना होगा। उन्हें पहली ही गेंद से आक्रमण की भारत की रणनीति को तुरंत अपनाना होगा। जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ राहुल के लिए यह सुनहरा मौका है। वहीं, संजू सैमसन अगर चौथे नंबर पर उतरते हैं तो पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा सकते हैं। कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण की नजरें पहली सीरीज जीतने और उसके बाद टीम संयोजन में प्रयोग पर होगी।
शिखर धवन की बाजू में लगी चोट अगर गंभीर होती है तो इशान किशन और केएल राहुल का बायां-दायां संयोजन पारी की शुरुआत के लिए उम्दा रहेगा। पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दीपक चाहर ने लगातार 7 ओवर फेंके थे। यह अच्छा संकेत है कि वह वर्कलोड मैनेजमेंट (कार्यभार प्रबंधन) में कामयाब हो रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा भी विविधताएं लाना चाहेंगे, जबकि मोहम्मद सिराज की नजरें विकेट लेने पर लगी होंगी।