वेस्टइंडीज टीम का भारत दौरा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। टेस्ट और वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब टी20 सीरीज भी कब्जाने पर होंगी। टेस्ट में एकतरफा हार के बाद वेस्टइंडीज टीम ने भारत को वनडे सीरीज के शुरुआती मैचों में टक्कर दी थी और दूसरा मैच टाई कराने के साथ ही तीसरे मैच में जीत हासिल की थी। हालांकि सीरीज के आखिरी दो मैचों में वेस्टइंडीज की टीम लय बरकरार नहीं रख सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। अब टी20 में जरुर वेस्टइंडीज के भारतीय टीम को टक्कर देने की उम्मीद है। कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल समेत कई धुरंधर खिलाड़ियों के टीम में वापसी से वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का हौंसला जरुर बुलंद होगा। वहीं भारतीय टीम क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में भी अपनी बादशाहत बरकरार रखने की कोशिश करेगी। आगामी टी20 सीरीज में कुछ रिकॉर्डस भी दांव पर होंगे, जिनके टूटने की उम्मीद है। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन से रिकॉर्ड आगामी टी20 सीरीज में टूट सकते हैं।

शिखर धवन छू सकते हैं 1000 रनों का आंकड़ाः भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन टी20 क्रिकेट में 1000 रनों का आंकड़ा छूने के कागार पर हैं। इसके लिए धवन को सिर्फ 23 रनों की जरुरत है। ऐसे में उम्मीद है कि धवन आगामी टी20 सीरीज में यह आंकड़ा आसानी से छू लेंगे। धवन अभी तक 40 अन्तरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 977 रन बना चुके हैं।

भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली सीरीज जीतः टी20 की बात आती है तो वेस्टइंडीज की टीम यहां भारत पर भारी नजर आती है। बता दें कि साल 2011 के बाद से भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। इस बार भारत के पास पूरा मौका है।

बुमराह के 50 टी20 विकेटः भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अपने 50 टी20 विकेट पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं। बुमराह ने अभी तक 35 टी20 मैचों में 6.79 के औसत से 43 विकेट झटके हैं। 50 विकेट के लिए बुमराह को सिर्फ 7 विकेट की दरकार है। गौरतलब है कि इस माइलस्टोन तक बुमराह सबसे तेजी से पहुंचे हैं।

रोहित शर्मा के 100 छक्केः अपने लंबे-लंबे छक्को के लिए पहचाने जाने वाले रोहित शर्मा टी20 में भी अपने छक्कों का शतक पूरा करने के मुहाने पर हैं। रोहित शर्मा टी20 करियर के दौरान 89 छक्के लगा चुके हैं और 100 के आंकड़े के लिए उन्हें सिर्फ 11 छक्कों की जरुरत है। मार्टिन गुप्टिल और क्रिस गेल ही टी20 मैचों में 100 से ज्यादा छक्के लगा सके हैं।

रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा रनः रोहित शर्मा अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवे स्थान पर विराजमान हैं। रोहित के नाम पर अभी 84 मैचों में 2086 रन हैं। सिर्फ 185 रन और बनाकर वह न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।