भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज का पहला मैच आज अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा। मैच का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी, सोनी टेन 1, सोनी टेन 1 एचडी, सोनी टेन 3 और सोनी टेन 3 एचडी पर होगा। इंटरनेट यूजर्स सोनी लिव ऐप पर इसे देख सकते हैं। फ्लोरिडा की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल बताई जा रही है। इस पिच पर 2010 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। तब से अब तक इस मैदान पर 7 मैच हो चुके हैं। इनमें से 6 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है
फ्लोरिडा में खेले गए पिछले 5 टी-20 में से सिर्फ एक बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल कर पाई है। ऐसे में आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है। टी-20 मुकाबलों में इस पिच पर अब तक 8.05 के औसत से रन बने हैं। 2016 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मैच में 489 रन बने थे। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 4 विकेट पर 244 रन ही बना पाई थी। ऐसे रिकॉर्डों को देखते हुए आज के मैच में यदि 500 रन का आंकड़ा पार हो जाए तो कोई अचरज नहीं होना चाहिए।
विश्व कप के बाद दोनों ही टीमों का यह पहला मुकाबला है। ऐसे में विराट कोहली और कार्लोस ब्रैथवेट यह मैच जीतकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में मिली हार का गम कम करना चाहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं ने टी-20 सीरीज के लिए टीम चुनते समय युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा फोकस किया है। यही वजह रही है कि मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर और खलील अहमद के साथ चहर बंधुओं (दीपक और राहुल) भी वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुने गए। हाल ही में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ हुई सीरीज में भी इन सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सुनील नारायण, केमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुनाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, के खलील अहमद।
Highlights
रीफर ने वेस्ट इंडीज टीम को युवा और अनुभवी टीम का अच्छा मिश्रण बताया है। उन्होंने कहा,‘यह टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। यह काफी रोमांचक वीकेंड होगा जिसमें दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा।’
वेस्टइंडीज के पास एविन लुईस और जॉन कैंपबेल के तौर पर दो आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं। इसके अलावा कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट की पहचान भी बेहतरीन हिटर के रूप में है।
वेस्टइंडीज की टीम में कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन की लंबे सयम बाद वापसी हुई है। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल समेत दुनिया की कई टी-20 लीग में खेलते रहते हैं। आईपीएल में खेलने के कारण टीम इंडिया के क्रिकेटरों के खेल से ये दोनों ही अच्छी तरह वाकिफ हैं।
फ्लोरिडा में खेले गए पिछले 5 टी-20 में से सिर्फ एक बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल कर पाई है। ऐसे में आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है। टी-20 मुकाबलों में इस पिच पर अब तक 8.05 के औसत से रन बने हैं।
इस सीरीज के जरिए राहुल चाहर और नवदीप सैनी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं क्योंकि कई सीनियर गेंदबाजों को आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज दौर के लिए चुनी गई टीम में भुवनेश्वर कुमार ही एकमात्र वरिष्ठ गेंदबाज हैं।
वेस्टइंडीज की टीम में कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन की लंबे सयम बाद वापसी हुई है। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल समेत दुनिया की कई टी-20 लीग में खेलते रहते हैं। आईपीएल में खेलने के कारण टीम इंडिया के क्रिकेटरों के खेल से ये दोनों ही अच्छी तरह वाकिफ हैं। वेस्टइंडीज के पास एविन लुईस और जॉन कैंपबेल के तौर पर दो आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं।
इस मैच में बारिश होने की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक फ्लोरिडा में 65% बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। मैदान काफी छोटा है जिसके चलते दोनों टीमें यहां पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी।
इस सीरीज में भारतीय टीम में बहुत से नए चहरे दिखेंगे। बल्लेबाज मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और गेंदबाज खलील अहमद हालही में हुए विश्व कप में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस सीरीज में वे भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने इंडिया-ए के लिए वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन किया है और वे उम्मीद करेंगे कि आगामी सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन करके कप्तान एवं चयनकर्ताओं पर भविष्य के लिए अपनी छाप छोड़ पाएं।
वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि 2020 और 2021 में होने वाले वर्ल्ड टी-20 ने यह सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों के पास खेलने के लिए हमेशा कुछ न कुछ हो। इसलिए तीन मैचों की सीरीज में युवा खिलाड़ियों को भी अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।
क्रिकेट प्रशंसक रेडियो पर टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले मैचों की कमेंट्री का आनंद भी उठा सकते हैं। आल इंडिया रेडियो स्पोर्ट्स के ट्वीट के मुताबिक, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई समेत उसके 66 प्राइमरी चैनलों पर बॉल-बाई-बॉल कमेंट्री का प्रसारण होगा।
टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल ने बनाए हैं। उनके 58 मैचों में 1627 रन हैं। हालांकि, गेल टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज की ओर से नहीं खेल रहे हैं। वे इन दिनों कनाडा में चल रही ग्लोबल टी-20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं।
वेस्टइंडीज के ओपनर एविन लुईस को भले ही 20 टी-20 मैच का ही अनुभव है, लेकिन वे कई बार टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं। लुईस ने 33.52 के औसत और 163.75 के स्ट्राइक रेट से 637 रन बनाए हैं। वे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के टॉप-10 स्कोरर में शामिल हैं।
रोहित के 94 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2331 रन हैं। वे टी-20 इंटरनेशनल में 4 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं। गुप्टिल के 76 मैचों में 2272 रन हैं।
इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। पिछले महीने खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में वे टॉप स्कोरर रहे थे। टी-20 में भी वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय पुरुष हैं। टीम प्रबंधन को उनसे इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 11 टी-20 मैच खेले गए हैं। दोनों ही टीमें 5-5 मैच जीतने में सफल रही हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। भारत और वेस्टइंडीज ने 2016 में भी फ्लोरिडा में 2 टी-20 मैच खेले थे। तब पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता था। दूसरा मैच पर मौसम की मार पड़ गई थी।
टीम इंडिया अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। उसे 3 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत का यह दौरा 4 मार्च को खत्म होगा। टी-20 सीरीज का पहला मैच 24 जनवरी 2020 को ऑकलैंड के ईडन पार्क में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा।
अगले साल जिम्बाब्वे की टीम को भारत का दौरा करना था। चूंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उसे निलंबित कर दिया है, ऐसे में उसका भारत दौरा खटाई में पड़ गया है। यदि यह दौरा होता तो टीम इंडिया को 3 टी-20 मैच और खेलने को मिल जाते।
इस साल दिसंबर में वेस्टइंडीज की टीम को भारत का दौरा करना है। इस दौरान 3 टी-20 मैच की सीरीज भी खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा। 8 दिसंबर को तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। आखिरी मैच हैदराबाद में 11 दिसंबर को खेला जाएगा।
नवंबर में बांग्लादेश टीम टी-20 और टेस्ट मैच खेलने भारत आएगी। वह भी 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी। पहला मैच दिल्ली में 3 नवंबर को होगा। दूसरा टी-20 राजकोट में 7 नवंबर को खेला जाएगा। आखिरी टी-20 मुकाबला नागपुर में 10 नवंबर को होना है।
वेस्टइंडीज के बाद भारत को घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली और आखिरी मुकाबला 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा।
अगले साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप होना है। तब तक टीम इंडिया को 14 (जिम्बाब्वे के भारत दौरे के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है ) टी-20 मैच खेलने हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह सीरीज और भी ज्यादा अहम हो जाती है, क्योंकि टी-20 में वेस्टइंडीज की टीम मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है।