टीम इंडिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार को भुलाकर नए मिशन के लिए तैयार है। अब उसे 3 अगस्त से 3 सितंबर तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से होगी। टी-20 सीरीज के शुरुआती 2 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में होने हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अमेरिका में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए वहां टी-20 मैच कराने का फैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी है। इसका एक कारण वहां भारतीय मूल के लोगों को होना भी है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 टीम की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज ने टी-20 और वनडे सीरीज के लिए तो अपनी टीम का ऐलान किया है, लेकिन अभी टेस्ट टीम घोषित नहीं की है। वेस्टइंडीज से स्वदेश लौटने पर टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज खेलनी है। इसके बाद भी वह जो भी सीरीज खेलेगी, वे सब उसके घरेलू मैदान पर ही होनी हैं।
Highlights
सीरीज के पहले 2 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया जीत वनडे वर्ल्ड कप में हासिल की थी। हालांकि, टी-20 में उसे कैरेबियाई टीम से सतर्क रहना होगा। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो विदेशी धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।
वेस्टइंडीज की टी-20 टीम में कीरोन पोलार्ड भी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि विराट कोहली उनके खिलाफ खेलते हुए सहज नहीं रहते हैं। ऐसे में कल से शुरू होने वाली सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान को वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर से सतर्क रहना होगा।
जेसन होल्डर (कप्तान), जॉन कैंपबेल, इविन लेविस, शिमरॉन हेटमेयर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फाबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, क्रिस गेल, शेल्डेन कोट्रेल, ओशाने थॉमस, शाई होप, केमार रोच।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।
कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), जॉन कैंपबेल, इविन लेविस, शिमरॉन हेटमेयर, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कोट्रेल, ओशाने थॉमस, एंथोनी ब्राम्बल, आंद्रे रसेल, खैरी पियरे।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी।
भारत का पहला मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। इस मैच का प्रसारण सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी चैनल पर होगा। इंटरनेट यूजर्स भी इसका लाइव मजा ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें सोनी लिव ऐप पर जाना होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान विराट कोहली को सौंपी है। पहले ऐसे कयास लग रहे थे कि विराट को टेस्ट और रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।