India vs West Indies, Ind vs WI T20 Series 2018: हरफनमौला कृणाल पांड्या रविवार (4 नवंबर) से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टी20 श्रृंखला के पहले मैच में पदार्पण कर सकते है, उनका नाम शनिवार को घोषित 12 खिलाड़ियों की सूची में शामिल है। कृणाल हरफनमौला हार्दिक पांड्या के भाई है और वह इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलने वाली टीम का भी हिस्सा थे। उन्हें हालांकि तब वह अंतिम 11 में जगह नहीं बना पाए थे।
मैच की पूर्व संध्या पर कृणाल ने नेट पर बल्लेबाजी करते हुए लंबा समय बिताया। उन्होंने गेंदबाजी कोच भरत अरूण की देखरेख में बायें हाथ से गेंदबाजी अभ्यास भी किया। बीसीसीआई में शाम में जिन 12 खिलाड़ियों की सूची जारी की, उसमें कृणाल का नाम भी शामिल है।
कृणाल ने पिछले तीन वर्षों से मुंबई इंडियन्स, बडौदा और भारत ए के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह स्पिन विभाग में कलाई के स्पिनरों युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव का साथ देंगे। अंतिम 12 खिलाड़ियों की सूची में तेज गेंदबाज खलील अहमद को भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के साथ चुना गया है लेकिन यह देखना बाकी है कि क्या भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी। लय पाने के लिए संघर्ष कर रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी नेट पर लंबा समय बिताया। वह अभ्यास सत्र के लिए सबसे पहले पहुंचे और अंत तक रूके रहे।
पहले टी20 के लिए 12 सदस्यीय टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल।