वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया का अजेय अभियान जारी है। सीमित ओवरों (टी20 और वनडे) की सीरीज जीतने के बाद अब उसकी नजर पंरपरागत क्रिकेट यानी टेस्ट सीरीज पर है। भारतीय क्रिकेट टीम को इस दौरे पर दो टेस्ट खेलने हैं। पहला 22 अगस्त से होना है।

इससे पहले 17 से 19 अगस्त के बीच दोनों टीमों के एक अभ्यास मैच होगा। टीम इंडिया ने इस साल जनवरी के बाद से अब तक लाल गेंद से मैच नहीं खेला है। वेस्टइंडीज की टीम ने भी अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी में खेला था। ऐसे में दोनों टीमों के लिए टेस्ट क्रिकेट में सेट होने के लिए यह अभ्यास मैच जरूरी है।

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 96 टेस्ट मैच हुए हैं। इनमें से टीम इंडिया सिर्फ 20 टेस्ट मैच ही जीतने में सफल रही है। वेस्टइंडीज ने 30 मैच में बाजी मारी है। 46 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे हैं। ये आंकड़े भारत के पक्ष में नहीं हों, लेकिन सच्चाई यह है कि मेजबान टीम के खिलाफ टीम इंडिया 2002 से नहीं हारी है।

टीम इंडिया को टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी हार 18 मई 2002 को मिली थी। किंग्सटन में हुए उस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने 155 रन से जीत हासिल की थी। इसके बाद से दोनों टीमों के बीच 21 टेस्ट मैच खेले गए। इनमें से टीम इंडिया ने 12 में जीत हासिल की और 9 मैच ड्रॉ रहे।

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के इस दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ 1948 से क्रिकेट मैच खेल रही है। तब से अब तक जब भी टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर गई है, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज नहीं जीत पाई है। इस दौरे में भारतीय टीम का अब तक का जो प्रदर्शन रहा है, उसे देखकर लगाता है, वह यह अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ देगी।

[bc_video video_id=”6069022742001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभ्यास मैच एंटिगा के कोलिज क्रिकेट ग्राउंड पर 17 से 19 अगस्त के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 से 26 अगस्त के बीच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर होना है। इस मैच में भी भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेल शुरू होगा। दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच जमैका के सबीन पार्क स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क के चैनलों पर होगा।