India vs West Indies, Ind vs WI ODI Series 2018: क्रिकेट के मैदान पर जब कोई खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरता है तो फिर उसको सेलिब्रेट करने का अंदाज भी उसका अपना होता है। हर खिलाड़ी कुछ अलग अंदाज में अपनी खुशी जाहिर करता है। वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो इस लिस्ट में शिखर धवन का अंदाज सबसे जुदा है। जब मैदान में वो बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो उनका बल्ला ही उनकी काबिलियत का प्रदर्शन करता है, और जितनी देर वो मैदान में रहते हैं विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर दबाव देखा जा सकता है। वहीं धवन अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के अलावा एक और कारण से खासे सुर्खियों में रहते हैं वो है उनका अपनी खुशी को सेलिब्रेट करने का अंदाज।
क्रिकेट जगत में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर जब मैदान में खुशी मनाते हैं तो पहलवानों की तरह ताल ठोंककर अपनी मूंछों पर ताव देते हैं, उनका यह अंदाज लोगों को खासा पसंद भी है। हालांकि भारत-वेस्टइंडीज के बीाच खेले जा रहे चौथे मुकाबले में एक ऐसा ही दृश्य एक बार फिर देखने को मिला लेकिन इस बार यह अंदाज मेहमान टीम के गेंदबाज कीमो पॉल का था, जिन्होंने शिखर धवन का विकेट झटका था।
— This is HUGE! (@ghanta_10) October 29, 2018
हुआ कुछ यूंः इस मुकाबले में कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । बतौर सलामी बल्लेबाज धवन और हिटमैन शर्मा मैदान में उतरे और इस मुकाबले में एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे। धवन के बल्ले से कुछ शानदार शॉट देखने को मिल रहे थे। वहीं इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को एक ठोस शुरुआत भी दी। हालांकि 12वें ओवर में भारत को धवन के रूप में पहला झटका लगा। धवन कीमो पॉल की गेंद को एक बार फिर सीमारेखा के बाहर भेजना चाहते थे लेकिन गेंद सीधा फील्डर के हाथों में जा गिरी। ऐसे में पॉल की खुशी का ठिकाना नहीं था और उन्होंने गब्बर को आउट करने की खुशी उन्हीं के अंदाज में की। ऐसे में यह देखकर शिखर धवन भी मुस्करा रहे थे।
विराट रिकॉर्ड तोड़ने से भी चूके धवनः विंडीज के साथ खेली जा रही इस वनडे सीरीज में अबतक धवन का बल्ला खामोश रहा है। हालांकि वो इस मुकाबले में एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे। वहीं इस मुकाबले में उनके पास मौका था कि वो कप्तान कोहली का एक शानदार रिकॉर्ड भी तोड़ सकें लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके और 38 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। दरअसल कोहली ने 114 पारियों में 5 हजार वनडे रन बनाने का आंकड़ा छुआ था। वहीं धवन की ये 113वीं एकदिवसीय पारी थी, वो इस विराट कीर्तमान से महज 71 रन दूर थे जब भारत को 71 के स्कोर पर पहला झटका।
