Ind vs WI 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) पर खेला गया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम इंडिया ने 388 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। रोहित ने 159 तो केएल राहुल ने 102 रन बनाए थे। वहीं पंत और अय्यर ने भी कमाल की बल्लेबाजी की थी।
इसके जवाब में उतरी विंडीज की शुरुआत अच्छी रही और लुइस और होप ने अच्छी शुरुआत दिलाई। निकोलस पूरन ने भी 75 रनों की आतिशी पारी खेली और एक उम्मीद जगाई। लेकिन, शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट और कुलदीप ने हैट्रिक झटककर विंडीज की इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। विंडीज की पूरी पारी 280 पर सिमट गई। तीन मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। इसका निर्णायक मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा।
Highlights
388 रनों के जवाब में उतरी विंडीज की टीम 280 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसके चलते टीम इंडिया ने 107 रनों से जीत लिया है और सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। शमी और कुलदीप ने 3-3 विकेट झटके हैं।
260 के स्कोर पर विंडीज को नौवां झटका लगा है और पियर 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। विराट कोहली ने शानदार कैच लपका है।
32वें ओवर में विंडीज की टीम का स्कोर 5 विकेट खोकर 200 के पार चला गया है। होप और होल्डर की जोड़ी अब मैदान में है।
192 के स्कोर पर वेस्टइंडीज कौ चौथा झटका लगा है और खतरनाक दिख रहे निकोलस पूरन 75 रन बनाकर आउट हो गए हैं। शमी को यह सफलता मिली है।
27वें ओवर में निकोलस पूरन ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है और कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को यह साझेदारी तोड़नी होगी।
निकोलस पूरन का विकेट भारत ने गंवा दिया है और दीपक चाहर ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया है। यह जीवनदान भारत को महंगा पड़ सकता है।
शाई होप ने विंडीज की पारी को संभाला हुआ है और कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। 22 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर अब 111 पर पहुंच गया है।
73 के स्कोर पर विंडीज को दूसरा झटका लगा है और हेटमायर 4 रन बनाकर अय्यर की फुर्ती का शिकार हो गए हैं। कमाल का रन आउट अय्यर ने किया है।
61 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को पहला झटका लुइस के रूप में लगा है और शार्दुल को पहली सफलता मिली है। भारत को इस विकेट की दरकार थी।
9वें ओवर में वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। होप और लुइस दोनों कमाल की लय में नजर आ रहे हैं।
5 ओवर का खेल हो चुका है और 388 रनों के जवाब में उतरी विंडीज की टीम ने 27 रन बना लिए हैं। लुइस और होप अच्छी लय में दिख रहे हैं।
तीसरा ओवर लेकर दीपक चाहर आए थे और इस ओवर की आखिरी गेंद पर होप ने कमाल का चौका जड़ा है। विंडीज का स्कोर अब 15 पर पहुंच गया है।
पहले ओवर में दीपक ने एक शानदार मौका बनाया था लेकिन केएल राहुल ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया है। शाई होप को एक मौका मिल गया है।
388 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को आतिशी शुरुआत करनी होगी। वहीं, भारतीय गेंदबाजों की नजर विकेट हासिल करने पर होगी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के 159 और पंत-अय्यर की दमदार बल्लेबाजी के चलते विंडीज को जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य दिया है।
365 के स्कोर पर इंडिया को चौथा झटका लगा है और पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अय्यर अपने अर्धशतक से केवल 1 रन ही दूर हैं।
10 गेंद में पंत 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। चौके और छक्कों में ही वो डील कर रहे हैं। कमाल की बल्लेबाजी। दर्शकों में गजब का उत्साह दिख रहा है।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अब ऋषभ पंत मैदान में आ गए हैं। 44 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 294 रन है।
43 ओवर का खेल हो गया है और रोहित शर्मा की कमाल बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया ने 287 रन बना लिए हैं। देखना होगा कि आखिर टीम इंडिया और रोहित शर्मा कितने रन बनाते हैं।
41वां ओवर लेकर पॉल आए थे और इस ओवर में रोहित शर्मा ने कमाल का छक्का जड़ दिया है। अब वो 150 से केवल 4 रन ही दूर हैं।
विराट की जगह श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए। वे 3-4 गेंद खेलने के बाद ही सेट हो गए और तेज हाथ दिखाने शुरू किए। दूसरे छोर पर रोहित शर्मा भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे अब तक 127 गेंदों 133 रन बना चुके हैं।
केएल राहुल 102 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अलजारी जोसेफ ने रोस्टन चेज के हाथों कैच कराया। उनकी जगह आए विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए। वे शून्य पर किरोन पोलार्ड का शिकार बने। उनका कैच भी रोस्टन चेज ने पकड़ा।
शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा खतरनाक अंदाज में खेल रहे हैं। केएल राहुल भी शतक जड़ चुके हैं। विंडीज को पहले विकेट की तलाश है।
रोहित शर्मा के शतक के बाद टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार चला गया है। केएल राहुल अपने शतक से केवल 3 रन ही दूर है।
33वें ओवर में रोहित शर्मा ने पहले चौका जड़ा और फिर उसके बाद उन्होंने कमाल का छक्का जड़ा है। अब वो अपने शतक से केवल 2 रन ही दूर है।
28वें ओवर में रोहित शर्मा को एक आसान सा जीवनदान मिला है और उनका एक आसान सा कैच फील्डर ने छोड़ दिया है।
25 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 145 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों ही आतिशी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
22वें ओवर में रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दोनों बल्लेबाज कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। विंडीज को पहले विकेट की तलाश है।
22वें ओवर में रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दोनों बल्लेबाज कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। विंडीज को पहले विकेट की तलाश है।
21वां ओवर जोजफ लेकर आए थे और इस ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है।
17 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया का स्कोर अभी 93 रन है। केएल राहुल अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं तो रोहित अपनी फिफ्टी के करीब हैं।
एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को रोहित शर्मा ने पीछे छोड़ दिया है। अब वो 1300 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
13वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने पहला छक्का जड़ा है। टीम का स्कोर अब 31 पर पहुंच गया है। केएल राहुल भी आतिशी लय में खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा और केएल राहुल की दमदार बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया का स्कोर अब 10वें ओवर में 50 के पार चला गया है। रोहित ने छक्के के साथ टीम का अर्धशतक पूरा किया है।
7 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 38 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और रोहित शर्मा दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं। ऐसे में अब विंडीज को पहले विकेट की तलाश होगी।
5वां ओवर लेकर कॉट्रेल आए थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर केएळ राहुल ने बैकफुट पंच के जरिए कमाल का चौका जड़ा है। टीम का स्कोर अब 22 पर पहुंच गया है।
रोहित ने कोटेरल के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया। कोटेरल ने अगली गेंद यार्कर फेंकी, लेकिन वे रोहित के आत्मविश्वास को डिगा नहीं पाए। चौथी गेंद पर रोहित को पहली स्लिप पर जीवनदान मिला।
भारत की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की। वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कोटेरल ने पहली गेंद फेंकी। भारत के खाते में पहला रन वाइड से आया। पहले ओवर में कुल 3 रन बने। दोनों रन रोहित ने बनाए।
वेस्टइंडीजः किरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), एविन लेविस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीम पॉल, खैरी पिएरे, अलजारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल।
भारतः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।