India A vs West Indies A:भारत की ए टीम ने वेस्टइंडीज-ए को अनऑफिशियल वनडे सीरीज में 4-1 से मात दे दी है। इस सीरीज के 5वें और आखिरी मैच में इंडिया ए ने मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया। इंडिया ए को बस चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। पांचवें और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम 47.7 ओवर में सिमट गई। इंडिया ए की ओर से गेंदबाजों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और सभी छह गेंदबाजों के खाते में विकेट आए। दीपक चाहर, नवदीप सैनी और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए, जबकि खलील अहमद, क्रुणाल पंड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 खिलाड़ी को पवेलियन भेजा। वेस्टइंडीज ए की ओर से सबसे ज्यादा रन रदरफोर्ड ने बनाए. उन्होंने 70 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के की मदद से 65 रन की पारी खेली। वहीं, ओपनर अंबरीस ने रन आउट होने से पहले 52 गेंदों पर 61 रन बनाए।

जवाब में इंडिया ए की शुरुआत बेहद अच्छी रही और ओपनर रुतुराज गायकवाड और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 12वें ओवर में ही 110 रन जोड़ लिए। इसी स्कोर पर गिल आउट हो गए। उन्होंने 40 गेंदों में 69 रन बनाए। हालांकि इसके बाद भी दूसरे ओपनर रुतुराज गायकवाड ने धाकड़ बल्लेबाजी जारी रखी और टीम का स्कोर श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 200 के पार पहुंचा दिया। इंडिया ए को अब वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन अनऑफिशियल टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इसका पहला मैच 24 जुलाई से नॉर्थ साउंड में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 31 जुलाई और तीसरा मुकाबला 6 अगस्त से खेला जाएगा।

Live Blog

21:09 (IST)21 Jul 2019
131 पर खो दिए 7 विकेट

वेस्टइंडीज की हालत खराब, मात्र 131 पर खो दिए 7 विकेट। कीमो पॉल पर 

20:35 (IST)21 Jul 2019
बड़ी साझेदारी करनी होगी

वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिए बल्लेबाज जोनाथन कार्टर और रोवमैन पॉवेल को बड़ी साझेदारी करनी होगी। अच्छी शुरुआत के बाद विंडीज़ ने जल्द चार विकेट खो दिए हैं।

20:23 (IST)21 Jul 2019
तीसरा विकेट

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, डेवोन थॉमस क्रुनाल पांड्या की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए।

20:11 (IST)21 Jul 2019
विकेट

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, ओटले लंबा शॉट लगाने की कोशिश में शुभमान गिल को कैच दे बैठे।

19:58 (IST)21 Jul 2019
अर्धशतक

सुनील एम्ब्रिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा लिया। अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और 2 छक्के लगाए हैं।

19:48 (IST)21 Jul 2019
वेस्टइंडीज की बेहतरीन शुरुआत,

वेस्टइंडीज की बेहतरीन शुरुआत, पहले 10 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए बनाए 60 रन।

19:34 (IST)21 Jul 2019
नवदीप सैनी को भी भारतीय टीम में चुना गया

श्रेयस अय्यर के अलावा नवदीप सैनी को भी भारतीय टीम में चुना गया है। पिछले कई सालों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे सैनी के लिए ये किसी सपने से कम नहीं है।

19:20 (IST)21 Jul 2019
शुभमान गिल, कप्तान मनीष पांडे और क्रुणाल पंड्या ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया

इस सीरीज़ में अबतक शुभमान गिल, कप्तान मनीष पांडे और क्रुणाल पंड्या ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में भारत इन खिलाड़ियों से के बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।