Ind A vs WI A, India A vs West Indies A 5th ODI: भारतीय ए और वेस्टइंडीज ए के बीच पांचवां अनाधिकारिक वनडे इंटरनेशनल मैच एंटिगुआ के कोलिज क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। पांच वनडे की इस सीरीज में भारत ने तीन तो वहीं वेस्टइंडीज एक मैच जीत चुकी है। भारत ने पहला और दूसरा वनडे 65-65 और तीसरा वनडे 148 रन से जीता था। भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर शुभमन गिल को शामिल किया जा सकता है। पिछली दो मैचों में उनकी जगह खेलने वाले अनमोलप्रीत सिंह फ्लॉप रहे हैं।
तीसरे मैच में 33 रन देकर 5 विकेट लेने वाले क्रुणाल पंड्या को टीम प्रबंधन अंतिम मैच से आराम दे सकता है। उनकी जगह राहुल चहर को टीम में शामिल किया जा सकता है। वेस्टइंडीज ए के कप्तान रोस्टन चेज और विकेटकीपर डेवोन थॉमस ने चौथे मुकाबले में टीम के लिए अहम पारी खेली थी। इन दोनों ही बल्लेबाजों की कोशिश आज भी उसी लय में बल्लेबाजी करने की होगी।
India A vs West Indies A 5th ODI Live Score: Full Scorecard and Live Updates
प्लेइंग इलेवन :
भारत ए : मनीष पांडे (कप्तान), शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, क्रुनाल पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), एक्सर पटेल, दीपक चाहर, राहुल चाहर, खलील अहमद, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज : सुनील अम्ब्रिस (कप्तान), कजर्न ओटले, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, जोनाथन कार्टर, रोवमैन पॉवेल, कीमो पॉल, रोमेरियो शेफर्ड, ख्री पियरे, अकीम जॉर्डन, रहकेम कॉर्नवाल।
इस मैच में धमाकेदार मुकाबला होने की उम्मीद है। क्रुणाल पंड्या और मनीष पांडे के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिल सकती है।
इस मैच के लिए दोनों टीमों में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। भारत की ओर से बल्लेबाजी में बदलाव देखने को मिल सकता है वहीं विंडीज इस मैच में कई बदलावों के साथ उतर सकती है।
इस मैच में थोड़ी देर में टॉस होने जा रहा है। दोनों टीमें देखना होगा कि आखिर किन बदलावों के साथ उतरती हैं। कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं दोनों ही टीमों में।
आवेश खान की बात करें तो इस मैच में उनकी गेंदबाजी की रफ्तार धमाल मचा सकती है। वहीं, विंडीज की टीम कोशिश करेगी कि वो एक अच्छी बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया।
युवा खिलाड़ी शुभमन गिल से इस आखिरी मैच में धमाकेदार प्रदर्शन की दरकार होगी। इस युवा खिलाड़ी ने अपनी क्लास से सभी को प्रभावित किया है। देखना होगा कि आखिर आज के मुकाबले में वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.
इस मैच में वेस्टइंडीज ए के बल्लेबाजों से उम्मीद होगी कि वो एक आतिशी पारी खेलें। उनकी बल्लेबाजी में हालांकि गहराई बहुत है लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है।
इंडिया ए और विंडीज ए के बीच होने वाला ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। सीरीज पर कब्जा तो इंडिया ए ने कर लिया है, लेकिन दोनों टीमें इस आखिरी मैच में जीत हासिल करना चाहेंगी। इसलिए एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।
इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन जिनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से होती है। उनसे काफी उम्मीदें होंगी। देखना होगा कि आखिरी मैच में वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
पिछले मैच में अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया हालांकि टीम को जीत नहीं मिली थी। ऐसे में आज उनसे एक बार फिर आतिशी बल्लेबाजी की दरकार होगी।
नवदीप सैनी और मनीष पांडे के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में वापस से बुला लिया गया है। उन्होंने टीम ए के लिए कमाल का प्रदर्शन किया गया।
श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे को वेस्टइंडीज के लिए टी-20 और वनडे टीम में जगह दी गई है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास इस दौरे पर खुद को साबित करने की चुनौती होगी।
मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर इस मैच के दौरान एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। दोनों ही बल्लेबाजों की नजरें आज वेस्टइंडीज दौरे के लिए होने वाले टीम चयन पर भी होगी।
अक्षर पटेल पिछले मैच में भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुए थे। पटेल ने ओवर में जहां सिर्फ 36 रन खर्चे तो वहीं बल्ले से सबसे अधिक 81 रन भी बनाने का काम किया।
भारतीय बल्लेबाज व इंडिया-ए के कप्तान मनीष पांडे ने तीसरे मैच में शानदार शतक जड़ा था। ऐसे में आज उनके पास एक बार फिर बल्ले से दम दिखाने का मौका होगा।
शुभमन गिल की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही है। ऐसे में पांचवें मैच को एक बार फिर कप्तान मनीष पांडे शुभमन को टीम में शामिल कर सकते हैं।
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 81 रन बनाए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 45 रन बनाए। गेंदबाजी में खलील अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
चौथे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज A ने 9 विकेट पर 298 रन बनाए। जवाब में भारतीय A टीम 9 विकेट पर 293 रन ही बना सकी। भारत महज 5 रन की वजह से मैच जीतने से रह गया।