India vs West Indies 3rd ODI: कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच को भारत ने 4 विकेट से अपने नाम किया। वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला गया यह मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आकर समाप्त हुआ। रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के द्व्रारा अंत में खेले गई पारियों के बदौलत भारत ने विडीज को 4 विकेट से हरा दिया।इस मैच में टॉस जीतकर इंडिया ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और केएल राहुल ने एक बार फिर जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी निभाई। जेसन होल्डर ने 63 के स्कोर पर रोहित शर्मा को शाई होप के हाथों कैच आउट करा विंडीज को पहली सफलता दिलाई।
केएल राहुल को अल्जारी जोसेफ ने शाई होप के हाथों कैच आउट कराया। राहुल ने टीम के लिए अहम 77 रन जोड़े। श्रेयस अय्यर आज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें और महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। कीमो पॉल की गेंद पर अय्यर ने हवा में शॉट खेला जिसे अल्जारी जोसेफ ने लपक लिया। ऋषभ पंत भी कीमो पॉल की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर वापस लौट गए। केदार जाधव को शेल्डन कॉटरेल ने बोल्ड होकर पवेलियन भेजा।
इससे पहले निकलोस पूरन के दमदार 89 और किरोन पोलार्ड के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य रखा था। विंडीज ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 315 रन बनाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को एविन लुइस और शाई होप ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। रविंद्र जडेजा ने लुइस को 21 के स्कोर पर कैट आउट करा भारत को पहली सफलता दिलाई।
कोहली के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने आए हैं। शार्दुल ने आते ही पहले गेंद पर चौका लगाया। भारत को जीत के लिए 3 ओवर 22 रन बनाने होंगे।
कप्तान विराट कोहली शतक से 15 रन दूर है और भारत को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत है। ऐसे में कोहली के पास शतक लगाने का शानदार मौका होगा।
आखिरी 5 ओवर में भारत को जीत के लिए 38 रनों की जरूरत है। जडेजा-कोहली यहां किसी तरह की गलती नहीं दोहराना चाहेंगे।
खेरी पियरी के ओवर में दो चौके लगाकर विराट कोहली ने रन रेट को कम किया। कोहली 72 गेंद में 78 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 9 चौके भी लगाए।
केदार जाधव को शेल्डन कॉटरेल ने बोल्ड होकर पवेलियन भेजा। इस विकेट के साथ ही भारत की मुश्किलें बढ़ गई है। भारत के लिए कप्तान कोहली को अंत तक खेलना होगा।
विराट कोहली ने अपना 55वां अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने अर्धशतक पूरा करने के लिए 51 गेंदों का समय लिया है। कोहली यहां अंत तक खेलना चाहेंगे। भारत को अब 73 गेंद में जीत के लिए 95 रन बनाने होंगे।
ऋषभ पंत भी कीमो पॉल की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर वापस लौट गए। भारत को पंत के रूप में बड़ा झटका लगा है। फैंस की नजरें कोहली पर टिकी हुई है।
केएल राहुल के बाद श्रेयस अय्यर भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। अय्यर के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए हैं। पंत ने पहले दो मुकाबलों में रन बनाए हैं।
केएल राहुल आउट होने के बाद पारी को अंत तक ले जाने की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली पर आ गई है। विराट कोहली और अय्यर साझेदारी बनाने का प्रायस कर रहे हैं।
भारतीय टीम मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट खोकर 165 रन हो गए हैं। केएल राहुल 85 गेंदों में 76 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
कटक में कोहली के पारियों पर नजर डाले तो कोहली ने विंडीज के खिलाफ ही यहां पहला मैच साल 2011 में खेला था। पहले मुकाबले में कोहली सिर्फ 3 रन बना सके थे। वहीं 2014 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 22 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में उन्होंने 5 रन बनाए थे।
विराट कोहली चेज मास्टर के रूप में जाने जाते हैं। ऐसे में यहां से वह अंत तक खेलना चाहेंगे और एक तरफ से एंकर का रोल प्ले करना चाहेंगे। चेज करते हुए विराट का औसत 63 के करीब रहता है।
रोहित शर्मा 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रोहित के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं। कोहली और राहुल की कोशिश यहां एक और साझेदारी बनाने की होगी।
केएल राहुल और रोहित शर्मा अब तक 10 पारियों में ओपनिंग कर चुके हैं। जिनमें से 5 बार दोनों ही बल्लेबाज 100 से अधिक रनों की साझेदारी करने में कामय़ाब रहे।
केएल राहुल के बाद रोहित शर्मा ने भी वनडे करियर का अपना एक और शतक पूरा किया। रोहित ने जोसेफ की गेंद पर 43वां अर्धशतक लगाया।
भारतीय बल्लेबाजोंने 16 ओवर में 100 रनों की साझेदारी पूरी की। केएल राहुल ने खैरी पियर की गेंद रक सिंगल लेकर अपना 5वां अर्धशतक पूरा किया।
तेज गेंदबाजों के बाद अब पोलार्ड ने स्पिनरों पर भरोसा जताया है। रोस्टन चेज और खैरी पियर गेंदबाजी करने आए हैं, दोनों की कोशिश यहां विकेट झटकने की होगी।
बतौर सलामी बल्लेबाज एक साल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा ने 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Rohit Sharma on Sunday broke a 22-year-long record for scoring the most number of runs as an opening batsman in a calendar year.
Read @ANI Story | https://t.co/h2M0PQs68E pic.twitter.com/3UNhUad1Wz
— ANI Digital (@ani_digital) December 22, 2019
वेस्टइंडीज की टीम को अभी तक पहली सफलता हासिल नहीं हुई है। टीम के गेंदबाज लगातार विकेट लेने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन रोहित-राहुल गेंदबाजों पर भारी रहे।
कीमो पॉल पारी का 7वां ओवर लेकर आए हैं। जेसन होल्डर और शेल्डन कॉटरेल को कोई विकेट नहीं मिला है, ऐसे में कप्तान पोलार्ड को पॉल से विकेट की उम्मीद होगी।
होल्डर के ओवर में रोहित शर्मा ने एक चौका और एक छक्का लगाया। हालांकि, एक छोर से कॉटरेल लगातार बेतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। विंडीज को विकेट की तलाश।
शेल्डन कॉटरेल के ओवर में रोहित शर्मा ने तेजी से रन बनाने की शुरुआत कर दी है। इस ओवर में दो चौकों के साथ रोहित ने अपने फॉर्म का परिचय दिया है।
निकलोस पूरन (89) और पोलार्ड (74*) की शानदार पारी की बदौलत विंडीज ने पांच विकेट खोकर 315 रन बनाए। भारत को अगर मैच जीतना है तो मजबूत शुरुआत करनी होगी।
शार्दुल ठाकुर ने निकलोस पूरन को 89 के स्कोर पर आउट कर भारत को बेहद अहम समय पर विकेट गिराया। पोलार्ड ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया।
निकलोस पूरन और किरोन पोलार्ड की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की बदौलत विंडीज की टीम भारत के सामने बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। पोलार्ड और पूरन ने 17 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी की।
नवदीप सैनी के ओवर में दो लगातार चौके लगाकर पूरन ने पोलार्ड के साथ 100 रनों की पूरी साझेदारी की। सैनी के ओवर में पूरन ने 14 रन बटोरे।
कुलदीप यादव के लिए इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में हैट्रिक जरूर आया। लेकिन चेन्नई और कटक में कुलदीप को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी। आज खेले गए मैच में कुलदीप ने 10 ओवर में 67 रन खर्च किए।
4 चौके और 1 छक्के की मदद से निकलोस पूरन 42 गेंद में 44 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। पूरन यहां अपना अर्धशतक पूरा करने से महज 6 रन दूर हैं।
पोलार्ड और पूरन के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है। दोनों के बीच 52 गेंदों में 54 रन की साझेदारी हो चुकी है। विंडीज के लिए इस साझेदारी की अहमियत काफी ज्यादा है।
कुलदीप यादव को आज एक भी सफलता नहीं मिली है। कुलदीप 100 विकेट से एक विकेट दूर हैं और उनके दो ओवर बचे हुए हैं। कुलदीप आद महंगे रहे हैं।
5 ओवर में 28 रन खर्चने वाले शार्दुल ठाकुर एक बार फिर गेंदबाजी करने आए हैं। निकलोस पूरन औऱ किरोन पोलार्ड अभी किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाह रहे हैं।
नवदीप सैनी की गेंद पर निकलोस पूरन के टो पर गेंद लगकर बाहर चली गई। कप्तान कोहली ने डीआरएस का उपयोग किया, लेकिन थर्ड अंपायर ने पूरन को नॉट आउट करार दिया।
सैनी ने हेटमायर के बाद रोस्टन चेज को क्लीन बोल्ड कर विंडीज को बड़ा झटका दिया। चेज 48 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। विंडीज की उम्मीदें अब कप्तान किरोन पोलार्ड पर होगी।
शिमरोन हेटमायर के आउट होने के बाद निकलोस पूरन बल्लेबाजी करने आए हैं। पूरन और चेज की कोशिश यहां एक बड़ी साझेदारी बनाने की होगी।
चेज तूफानी अंदाज में खेल रहे हैं। विंडीज का स्कोर 115 पर पहुंच गया है। विंडीज को अगर बड़ा स्कोर बनाना है तो भारत के सामने 300 से उपर का लक्ष्य रखना होगा।
शिमरोन हेटमायर और रोस्टन चेज साझेदारी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज किसी तरह का रिस्क नहीं उठा रहे हैं और आसानी से पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
मोहम्मद शमी ने फॉर्म में दिख रहे शाई होप को 42 रन पर क्लीन बोल्ड कर विंडीज को दूसरा झटका दिया। भारतीय गेंदबाज मैच में जोरदार वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दूसरे मैच के दौरान कुलदीप यादव ने वनडे इतिहास में दूसरी बार हैट्रिक लिया था। कुलदीप ने इससे पहले 21 सितंबर 2017 को कोलकाता में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैटट्रिक ली थी। कुलदीप वनडे में 100 विकेट पूरा करने से एक विकेट दूर हैं।
वेस्टइंडीज को एविन लुइस और शाई होप ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। रविंद्र जडेजा ने लुइस को 21 के स्कोर पर कैच आउट करा भारत को पहली सफलता दिलाई।
चोटिल दीपक चाहर की जगह खेल रहे नवदीप सैनी को पहले विकेट की तलाश है। नवदीप सैनी चार ओवर के अपने स्पेव में 3 के रन रेट के साथ 12 रन खर्चे हैं।