India vs West Indies 3RD ODI Match, Pitch Report and Weather Forecast: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी वनडे 11 फरवरी 2022 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया ने पहले वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।
दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हालांकि, दोनों ही मुकाबलों में वेस्टइंडीज को ही हार झेलनी पड़ी। इसके पीछे काफी हद तक भारतीय गेंदबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिए। भारतीय गेंदबाजों ने दोनों ही मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को 50 ओवर बल्लेबाजी नहीं करने दी।
दूसरे मैच में लाल मिट्टी की पिच का इस्तेमाल किया गया था। उसमें कुछ घास भी थी। इस पिच पर टर्न और बाउंस दोनों है। शायद यही वजह रही कि इसलिए गेंदबाज पिच से मदद लेने में सफल रहे और शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला। दोनों टीमें इस सीरीज में अब तक 250 का आंकड़ा नहीं छू पाईं हैं।
आखिरी वनडे भी लाल मिट्टी से बनी पिच पर खेला जाना है। ऐसे में पिच की प्रकृति वैसी ही रहने की संभावना है, जैसा दूसरे मैच में थी। मतलब साफ है कि इस पिच पर गेंदबाज फिर से अपना जलवा बिखेर सकते हैं। पहले वनडे में भारतीय स्पिनर्स ने कमाल किया था। दूसरे वनडे में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जलवा बिखेरा था।
ओस ने पहले एकदिवसीय मैच में कुछ असर डाला था, लेकिन दूसरे वनडे के दौरान ज्यादा ओस नहीं देखी गई। हालांकि, ओस फैक्टर अहम भूमिका निभा सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुन सकती है।
मौसम की बात करें तो विशेषज्ञों के मुताबिक, तीसरे वनडे के दौरान अहमदाबाद का मौसम साफ रहने की संभावना है। बारिश की कोई आशंका नहीं है। जिस वक्त मैच खेल शुरू होगा उस समय अहमदाबाद का तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, यानी खिलाड़ियों को मैच की शुरुआत में ज्यादा उमस नहीं झेलनी होगी।
जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, तापमान गिरेगा, और यह 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। शुरुआत में उमस करीब 35 फीसदी रह सकती है, जबकि रात के समय यह 45% तक हो सकती है। मैच के दौरान 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बह सकती है।