भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंटरनेशनल होम सीरीज 2025 सेशन और और साउथ अफ्रीका ए के भारत दौरे का नया शेड्यूल जारी किया है। भारतीय पुरुष टीम को घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे इंटरनेशनल (ODI) और टी20 इंटरनेशनल (T20I) सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद में शुरू होगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट पहले कोलकाता के ईडन गार्डन में होना था। अब वह नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच 14 नवंबर 2025 से शुरू होने वाला साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट नई दिल्ली से कोलकाता के ईडन गार्डन में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा चेपक से भारतीय महिला टीम की मेजबानी छीन गई है।

चेन्नई से न्यू चंडीगढ़ शिफ्ट हुआ भारतीय महिला टीम का मैच

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आउटफील्ड और पिचों के नवीनीकरण के कारण, भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच वनडे सीरीज को चेन्नई से शिफ्ट कर दिया गया है। पहले दो वनडे अब न्यू चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में होंगे, जबकि तीसरा और अंतिम वनडे नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

चिन्नास्वामी स्टेडियम से मैच शिफ्ट

साउथ अफ्रीका की मेंट ए टीम 30 अक्टूबर, 2025 से शुरू होने वाले दो मल्टी डे मैचों और तीन एक दिवसीय मैचों में इंडिया ए का सामना करेगी। दोनों मल्टी डे मैच बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में आयोजित होंगे। तीन एक दिवसीय मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का भारत दौरा

क्रमदिनसमयमैचवेन्य
1रविवार14-सितंबर-251:30 अपराह्नपहला वनडेन्यू चंडीगढ़
2बुधवार17-सितंबर-251:30 अपराह्नदूसरा वनडेन्यू चंडीगढ़
3शनिवार20-सितंबर-251:30 अपराह्नतीसरा वनडे​नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम का भारत दौरा

क्रमदिन सेदिन तकमैचसुमयवेन्यू
1मंगलवार16-सितम्बर-25शुक्रवार19-सितम्बर-25पहला मल्टी डे मैचसुबह 9:30 बजेलखनऊ
2मंगलवार23-सितम्बर-25शुक्रवार26-सितम्बर-25दूसरा मल्टी डे मैचसुबह 9:30 बजेलखनऊ
3मंगलवार30-सितम्बर-25पहला वनडे1:30 अपराह्नकानपुर
4शुक्रवार03-अक्टूबर-25दूसरा वनडे1:30 अपराह्नकानपुर
5रविवार05-अक्टूबर-25तीसरा वनडे1:30 अपराह्नकानपुर

वेस्टइंडीज पुरुष टीम का भारत दौरा

क्रमदिन सेदिन तकमैचसमयवेन्यू
1गुरुवार02-अक्टूबर-25सोमवार06-अक्टूबर-25पहला टेस्ट​सुबह 9:30 बजेअहमदाबाद
2शुक्रवार10-अक्टूबर-25मंगल14-अक्टूबर-25दूसरा टेस्ट​सुबह 9:30 बजेनई दिल्ली

साउथ अफ्रीका ए टीम का भारत दौरा

क्रमदिन सेदिन तकमैचसमयवेन्यू
1गुरुवार30-अक्टूबर-25रविवार02-नवम्बर-25पहला मल्टी डे मैचसुबह 9:30 बजेबीसीसीआई सीओई
2गुरुवार06-नवंबर-25रविवार09-नवंबर-25दूसरा मल्टी डे मैचसुबह 9:30 बजेबीसीसीआई सीओई
3गुरुवार13-नवंबर-25पहला एकदिवसीय1:30 अपराह्नराजकोट
4रविवार16-नवंबर-25दूसरा एकदिवसीय1:30 अपराह्नराजकोट
5बुधवार19-नवंबर-25तीसरा एकदिवसीय1:30 अपराह्नराजकोट

साउथ अफ्रीका पुरुष टीम का भारत दौरा

क्रमदिन सेदिन तकमैचसमयवेन्यू
1शुक्रवार14-नवंबर-25मंगल18-नवंबर-25पहला टेस्ट​सुबह 9:30 बजेकोलकाता
2शनिवार22-नवंबर-25बुध26-नवंबर-25दूसरा टेस्टसुबह 9:30 बजेगुवाहाटी
3रविवार30-नवंबर-25पहला वनडे​1:30 अपराह्नरांची
4बुधवार03-दिसंबर-25दूसरा वनडे​1:30 अपराह्नरायपुर
5शनिवाार06-दिसंबर-25तीसरा वनडे​1:30 अपराह्नविजाग
6मंगलवार09-दिसम्बर-25पहला टी20 शाम 7:00 बजेकटक
7गुरुवार11-दिसंबर-25दूसरा टी20 शाम 7:00 बजेन्यू चंडीगढ़
8रविवार14-दिसंबर-25तीसरा टी20 शाम 7:00 बजेधर्मशाला
9बुुधवार17-दिसंबर-25चौथा टी 20शाम 7:00 बजेलखनऊ
10शुक्रवार19-दिसंबर-255 वां टी20शाम 7:00 बजेअहमदाबाद