India vs West Indies 2nd T20I : पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। सेंट किट्स के बैसेतेरे स्टेडियम में यह मैच अपने निर्धारित समय से शुरू नहीं हुआ। दूसरा टी-20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होने था। टीम का सामान ट्रिनिडाड से सेंट किट्स समय से न पहुंचने के कारण तीन घंटे देरी से शुरू हुआ। बता दें कि भारत ने पहला टी-20 इंटरनेशनल 68 रन से जीता और इस समय सीरीज 1-0 से आगे है।
सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए वेस्टइंडीज को दूसरा टी20 जीतना होगा। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने पहले टी20 मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष किया। केवल रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ही क्रीज पर टिके। टीम इंडिया के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21 मैच खेले गए हैं। इसमें से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 14 मैच जीती है। 6 में हार का सामना किया है। एक मैच बगैर किसी परिणाम का रहा है। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 21 मैचों में से 15 में हराया है। तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा और 3 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।
India in West Indies, 5 T20I Series, 2022
West Indies
141/5 (19.2)
India
138 (19.4)
Match Ended ( Day – 2nd T20I )
West Indies beat India by 5 wickets
IND vs WI 2nd T20I Highlights : दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। मैच निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ। सामान नहीं पहुंचने के कारण ऐसा हुआ।
सेंट किट्स के बैसेतेरे स्टेडियम में यह मैच अपने निर्धारित समय से शुरू नहीं हुआ। दूसरा टी-20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होने था। टीम का सामान ट्रिनिडाड से सेंट किट्स समय से न पहुंचने के कारण तीन घंटे देरी से शुरू हुआ।
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह
काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यानी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी।
दूसरा टी-20 मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे यानी भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होने था। अब यह मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे यानी भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से शुरू होगा।
https://twitter.com/windiescricket/status/1554075767767793666?s=20&t=Zwyqdfv9ovOABCUDkqbDIg
वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टी-20 मैच अपने निर्धारित समय से शुरू नहीं होगा। मैच दो घंटे की देरी से होगा। टीम का सामान ट्रिनिडाड से सेंट किट्स पहुंचने में देरी के कारण यह फैसला लिया गया है।
India vs West Indies 2nd T20I: पांच मैचों की श्रृंखला के शुरूआती टी20 अंतरराष्ट्रीय में प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सोमवार को दूसरे मैच में वेस्टइंडीज पर अपना दबदबा बरकरार रखने उतरेगी। इस साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम इस प्रारूप के किसी भी मैच को हलके में नहीं लेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टी20 मैच में दोनों देशों के बीच खेल के हर विभाग में बड़ा अंतर देखने को मिला। इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रारूप में रोहित ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ पारी का आगाज किया था। ऐसे में सूर्यकुमार इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सातवें सलामी बल्लेबाज बने। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद में 24 रन बनाये। लोकेश राहुल की गैरमौजूदगी में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम प्रबंधन सलामी बल्लेबाजी के लिए प्रयोग करना जारी रखेगा। भारतीय टीम को लंबे समय से बायें हाथ के बेहतर तेज गेंदबाज की कमी खल रही थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से प्रभावित किया।