भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। उन्होंने अपने आखिरी एकादश में दो बदलाव किए हैं। एविन लेविस और खैरी पिएरे की वापसी हुई है।
भारत भी एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरा है। विराट ने शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। पिछले मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी सवालों के घेरे में रही थी।
India vs West Indies 2nd ODI Live Cricket Score Updates: यहां जानिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
किरोन पोलार्ड की टीम की कोशिश होगी कि वह इस मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा जमाए। जबकि टीम इंडिया मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी। शायद यही वजह है कि दोनों टीमें अहम बदलावों के साथ मैदान पर उतरी हैं।
India vs West Indies 2nd ODI Dream11 Team Prediction: Check here
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः
भारतः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीजः किरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), एविन लेविस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीम पॉल, खैरी पिएरे, अलजारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल।
इस मैदान पर 2010 से अब तक औसत स्कोर 275 रन रहा है। विराट कोहली का इस मैदान पर औसत 139 रन है। वे इस मैदान पर अब तक 556 रन बना चुके हैं। इसमें तीन शतक भी शामिल हैं।
केदार जाधव, रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे मध्यक्रम में नहीं खेल सकते हैं। केदार कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं, जबकि रविंद्र जडेजा पूरे 10 ओवर गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। ऐसे में इस मैच में युजवेंद्र चहल को विराट कोहली आखिरी एकादश में शामिल कर सकते हैं।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण करीब चार महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने मंगलवार को मैदान पर वापसी की और टीम इंडिया के साथ नेट प्रैक्टिस में हिस्सा लिया।
ऐसे में मुमकिन है कि भारतीय टीम प्रबंधन युजवेंद्र चहल को भी आखिरी एकादश में शामिल कर ले। सोशल मीडिया पर भी कुलचा जोड़ी (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) को टीम में शामिल करने की मांग चल रही है। ये दोनों गेंदबाज घरेलू परिस्थितियों में काफी अहम साबित हो सकते हैं।
वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज के सिर्फ 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफल हो पाए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री की रणनीति पर सवाल भी उठे थे। हालांकि, इस मैच में विराट हार का बदला लेने के इरादे से उतरेंगे।
पहले वनडे में टीम इंडिया सिर्फ 3 विशेषज्ञ गेंदबाजों मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और कुलदीप यादव के साथ मैदान पर उतरी थी। इसके अलावा उसने दो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे को पार्टटाइम गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल किया था।
इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए इस मैच में कोहली, रोहित और शाई होप के बीच होड़ दिख सकती है। लिस्ट में 1292 रन के साथ पहले स्थान पर कोहली हैं। दूसरे पर रोहित (1268 रन) और तीसरे पर होप (1225 रन) हैं।
पिछले वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। इससे टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। जाहिर है दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 36 पारियों में 2150 रन बनाए हैं। इनमें उनके 9 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।
यह विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर (तीनों फॉर्मेट मिलाकर) का 400वां मैच है। वे अब तक 240 वनडे, 84 टेस्ट और 75 टी20 मैच खेल चुके हैं। वे पहले वनडे में महज 4 रन बना पाए थे। फैंस को उनसे इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद है।