India vs West Indies 1st T20 Playing 11 Prediction: टेस्ट और वनडे के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टी20 क्रिकेट में जंग होगी। 5 मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या की अगुआई में काफी युवा टीम चुनी गई है। सूर्यकुमार यादव को छोड़कर टीम में किसी भी खिलाड़ी की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं है। यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार नए चेहरे हैं। इसके अलावा टीम में शुभमन गिल, इशान किशन और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी हैं।

कप्तान हार्दिक पंड्या और टीम प्रबंधन के लिए प्लेइंग 11 चुनना सिरदर्द होगा। क्या शुभमन गिल को आराम दिया जाएगा और यशस्वी जयसवाल को बतौर ओपनर इशान किशन को मौका मिलेगा? क्या गिल नंबर 3 पर खेलेंगे? मध्यक्रम में तिलक वर्मा होंगे संजू सैमसन? तीन कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई में से किसे मौका दिया जाए और किस तेज गेंदबाज को बाहर रखा जाए? अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार और आवेश खान फास्ट बॉलिंग के विकल्प हैं।

यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार करेंगे डेब्यू?

टीम इंडिया पहले टी20 में 3 खिलाड़ियों का डेब्यू करा सकती है। यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार तीनों खेल सकते हैं। इशान किशन को आराम दिया जा सकता है। मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। अक्षर पटेल का खेलना तय है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। बतौर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक खेल सकते हैं।

निकोलस पूरन बेहतरीन फॉर्म में

निकोलस पूरन, जो मेजर लीग क्रिकेट में भाग लेने के कारण एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेले थे। फाइनल में नाबाद 137 रन की मैच विजयी पारी खेलकर टी20 टीम में चुने गए हैं। शिरमोन हेटमायर और शाई होप की मौजूदगी से सेटअप को मजबूती मिलती है। साथ ही तेज गेंदबाजी विभाग में ओशाने थॉमस की वापसी भी हुई है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

इशान किशन/यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा,संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11

काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिरमोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय, ओशान थॉमस।

भारत-वेस्टइंडीज फैंटसी 11

शुभमन गिल, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिरमोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय,अर्शदीप सिंह।