India vs West Indies 1st ODI:बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के आक्रामक शतक और शाई होप के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने रविवार को पहले वनडे मैच में भारत को 13 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। हेटमायर ने 106 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्कों की मदद से 139 रन बनाए जो वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर है। होप (151 गेंदों पर नाबाद 102) ने भी सधी हुई शतकीय पारी खेली।
इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 218 रन जोड़े जो वेस्टइंडीज की तरफ से भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे कैरेबियाई टीम ने 47.5 ओवर में दो विकेट पर 291 रन बनाकर जीत दर्ज की।
इसके उलट पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन नंबर चार पर अपनी जगह स्थापित करने में लगे श्रेयस अय्यर (88 गेंदों पर 70) और ऋषभ पंत (69 गेंदों पर 71) ने चौथे विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी और केदार जाधव (35 गेंदों पर 40) के उपयोगी योगदान से टीम आठ विकेट पर 287 रन तक पहुंचने में सफल रही।


पूरन और होप के बीच 44 गेंदों में 36 रन की साझेदारी हो गई है। विंडीज की टीम को 23 गेंद में 22 रन की जरूरत है। भारत के लिए वापसी करना असंभव सा लग रहा है। यहां होप के पास शतक बनाने का मौका है।
विंडीज की टीम जीत के बेहद करीब है। जीत के लिए 40 गेंदों में 42 रन की जरूरत है। विंडीज के पास 8 विकेट बाकी है और वह अब बेखौफ होकर बल्लेबाजी करने का प्रयास करेंगे।
हेटमायर और शाई होप ने दूसरे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी निभाई। वहीं हेटमायर ने वनडे करियर का पांचवां शतक लगाया, 139 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने हेटमायर को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया।
हेटमायर और होप के बीच 200 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। हेटमायर ने दुबे के खिलाफ एक चौका और छक्का जड़कर ओवर से 13 रन बटोर लिए हैं।
हेटमायर सिर्फ 38 पारियों में 5 शतक लगाने वाले विंडीज के पहले बल्लेबाज बने। सबसे कम पारियों में इससे पहले शाई होप ने 46 पारियों में 5 शतक लगाया था।
हेटमायर ने एक बार फिर भारतीय सरजमीं पर शतक लगाकर आईपीएल नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियों की नजरें अपनी तरफ खींच ली है। हेटमार ने वनडे करियर का 5वां और भारत के खिलाफ दूसरा शतक लगाया।
भारतीय गेंदबाजों को जल्द से जल्द इस मैच में वापसी करना होगा। विंडीज के बल्लेबाज तेजी से मैच को भारत से दूर ले जाने का काम कर रहे हैं। खासतौर पर हेटमायर लगातार रन बना रहे हैं।
तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए हेटमायर महज 71 गेंद में 90 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। जडेजा के ओवर में हेटमायर मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान पर गिर गए।
शाई होप और हेटमायर के बीच 104 गेंद में 89 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। भारतीय गेंदबाजों के लिए इस साझेदारी को तोड़ना बेहद जरूरी है। जडेजा की गेंद पर हेटमायर ने दो लगातार छक्के लगाए।
हेटमायर 44 गेंदों में 45 के स्कोर पर आ गए हैं। हेटमायर ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। अम्ब्रीश के आउट होने के बाद हेटमायर ने टीम पर दबाब नहीं आने दिया।
15 ओवर के बाद विंडीज की टीम ने एक विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। पिछले पांच ओवर में विंडीज ने 43 रन बनाए हैं। हेटमायर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
कुलदीप यादव पावर प्ले के बाद गेंदबाजी करने आए हैं। विंडीज ने धीमी शुरुआत की है। होप विंडीज के लिए यहां बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। इसी बीच रोहित शर्मा ने होप का कैच छोड़ा।
हेटमायर बाहर आकर शॉट लगाने का प्रायस कर रहे थे, लेकिन वो असफल रहे। इस दौरान डायरेक्ट हिट की अपील की गई। रिप्ले देखने पर हेटमायप सुरक्षित पाए गए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और टीम को 11 के स्कोर पर ही सुनील अम्ब्रिस के रूप में पहला झटका लगा। सुनील अम्ब्रिस को दीपक चहर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
सुनील अम्ब्रिस ने मोहम्मद शमी के दूसरे ओवर में दो चौके जड़कर अपना और टीम का खाता खोला। सुनील अम्ब्रिस अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।
भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में आठ विकेट पर 288 रन बनाये। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने 71 और श्रेयस अय्यर ने 70 रन बनाये।
केदार जाधव 35 गेंद में 40 रन बनाकर कीमो पॉल की गेंद पर किरोन पोलार्ड को अपना कैच थमा बैठे। वहीं रविंद्र जडेजा को रोस्टन चेज ने रन आउट कर बाहर भेजा।
केदार जाधव और रविंद्र जडेजा के बीच 45 गेंद में 59 रन की अहम साझेदारी हुई। जाधव 33 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया।
रविंद्र जडेजा को शिवम दुबे से पहले भेजना भारतीय टीम के लिए नुकसानदायक हो सकता है। जडेजा लय में नजर नहीं आ रहे, जबकि शिवम ने अपने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था।
ऋषभ पंत के आउट होने के बाद भारतीय रन रेट में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। जाधव और जडेजा तेजी से रन बनाने में कामयाब नहीं हो रहे हैं।
ऋषभ पंत ने भी वनडे करियर का अपना पहला अर्धशतक जड़ा। ऋषभ पंत को 71 के स्कोर पर किरोन पोलार्ड ने हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया। भारत को पांचवां झटका लगा।
अल्जारी जोसेफ ने 6 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर दो विकेट झटकाया। इस दौरान उनका एक ओवर मेडन भी रहा। जोसेफ की गेंदों को बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं।
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए शानदार 114 रन की साझेदारी निभाई। अय्यर को अल्जारी जोसेफ ने 70 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच 99 गेंदों में 102 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। मुश्किल समय में खेलने आए इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया।
अय्यर ने रोस्टन चेज की पहली गेंद पर जोरदार छक्का लगाया। वहीं अगली ही गेंद पर दो रन बटोरे। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 93 रन की साझेदारी हो गई है।
श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। अपनी पारी के दौरान श्रेयस अय्यर ने 4 चौके लगाने में सफल रहे। अय्यर इस पारी को और बड़ा बनाना चाहेंगे।
ऋषभ पंत धीमी शुरुआत के बाद अब अपने गेम को चेंज करने में कामयाब दिखाई दे रहे हैं। पंत ने चेज के ओवर में एक जोरदार छक्का लगाया।
पंत और अय्यर के बीच 53 गेंद में 34 रन की साझेदारी हो चुकी है। अय्यर 40 तो वहीं पंत 19 के स्कोर पर खेल रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के पास यहां बड़ा स्कोर बनाने का मौका होगा।
ऋषभ पंत अभी तक कोई बड़ा शॉट नहीं लगा सके हैं। पंत ने 15 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी चौका नहीं आया। पंत को यहां बडा शॉट लगाना होगा।
रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा है। दोनों ही गेंदबाज किसी भी तरह से बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया है।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए अहम 55 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को अल्जारी जोसेफ ने तोड़ा। रोहित को जोसेफ ने आउट किया।
कप्तान किरोन पोलार्ड लगातार अपने गेंदबाजों को लेकर बदलाव कर रहे हैं। वहीं शुरुआत में दो विकेट गिरने के बाद रोहित और अय्यर ने 50 रन की साझेदारी पूरी कर टीम को संभाला है।
अपने दो ओवर में दस रन खर्चने वाले वॉल्श की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार चौका लगाया। दूसरी गेंद पर एक रन। चौथी गेंद पर अय्यर ने चौका लगाया।
रोहित और अय्यर संभलकर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। भारत ने 13 ओवर में दो विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं। दोनों ही बल्लेबाज यहां किसी तरह की गलती नहीं करना चाहेंगे।
कॉटरेल शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। कॉटरेल अब तक पांच ओवर में सिर्फ 12 रन खर्चे हैं। इनमें से तीन ओवर मेडन रहा।
कॉटरेल के ओवर में कप्तान कोहली ने एक चौका लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। भारत को डबल झटका लगा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। शेल्डन कॉटरेल ने केएल राहुल को महज 6 रन पर शिम्रोन हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया।
चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौके के साथ अपना खाता खोल लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया का स्कोर भी 9 पर पहुंच गया है।
कॉट्रेल का पहला ओवर मेडन रहा था वहीं, दूसरा ओवर लेकर होल्डर आए थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने चौके के साथ अपना और टीम का खाता खोला है।
इस मुकाबले का पहला ओवर कॉट्रेल लेकर आए हैं इस ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल रन आउट होने से बच गए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच तालमेल देखने को नहीं मिला।