भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे गुयाना प्रोविडेंस स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दौरे में पहले ही मानसिक बढ़त हासिल कर चुकी है। ऐसे में वह वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद दोनों टीमें अपना-अपना पहला वनडे मैच खेल रही हैं। शिखर धवन चोटिल होने के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। उनकी वापसी टी-20 सीरीज के साथ हुई, लेकिन वे वहां कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। इस मैच से वह अपनी फॉर्म वापस पाना चाहेंगे।

India vs West Indies 1st ODI Live Cricket Score Streaming Online

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित): 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, खलील अहमद।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), एविन लुईस, क्रिस गेल, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस, केमार रोच।

Live Blog

Highlights

    20:10 (IST)08 Aug 2019
    नंबर 4 फिर होगा अहम

    भारत की ओर से 130 मैचों में 17 शतक जड़ने वाले धवन एक बार फिर रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हुए दिखेंगे और ऐसे में लोकेश राहुल को चौथे नंबर पर उतरना पड़ सकता है।

    19:50 (IST)08 Aug 2019
    यहां देख सकते हैं मैच

    West Indies vs India, 1st ODI मैच का लाइव प्रसारण आप Sony Pictures Sports Network पर देख सकते हैं। Sony Ten 1, Sony Ten 1 HD पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है।  

    19:28 (IST)08 Aug 2019
    बंद हो गई बारिश

    बारिॆश रुकने के बाद गयाना में तेज धूप खिल गई है। मैदान पर बारिश के पानी को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। 

    19:02 (IST)08 Aug 2019
    छोटा हो सकता है मैच

    बारिश ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। ऐसे में देखना दिलस्प होगा कि मैच पूरे 50 ओवर का हो पाता है या नहीं। अगर मैच छोटा होता है तो फायदा पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को पहुंच सकती है।

    18:41 (IST)08 Aug 2019
    बारिश के कारण टॉस में देरी

    गयाना में मौसम साफ नहीं है और सुबह तेज बारिश भी हुई है। बारिश फिलहाल रुक गई है, लेकिन मैदान गीला होने की वजह से टॉस नहीं हो सका है।

    18:16 (IST)08 Aug 2019
    गेल की वापसी से मजबूत विंडीज

    खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वाइटवाश के बाद वेस्ट इंडीज को उम्मीद होगी कि क्रिस गेल की वापसी से टीम मजबूत होगी। गेल ने विश्व कप के दौरान घोषणा की थी कि भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज उनके करियर की अंतिम सीरीज होगी।

    17:52 (IST)08 Aug 2019
    धवन को रोकना नहीं होगा आसान

    वेस्टइंडीज के सामने रोहित के सलामी जोड़ीदार धवन को रोकने की भी कड़ी चुनौती होगी जो वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के दौरान चोटिल होने के बाद इस फॉर्मेट में वापसी के लिए बेताब हैं।

    17:26 (IST)08 Aug 2019
    इस पाकिस्तानी बल्लेबाज को पछाड़ सकते हैं कोहली

    कोहली अगर आज 19 रन बना लेते हैं तो वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल कर लेंगे।

    15:42 (IST)08 Aug 2019
    गेल की इस रिकॉर्ड पर नजर

    क्रिस गेल वनडे में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे ब्रायन लारा हैं। हालांकि, ब्रायन लारा उनसे सिर्फ 11 रन ही आगे हैं। ऐसे में आज वे लारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

    15:23 (IST)08 Aug 2019
    गेल ने किया था वादा

    क्रिस गेल ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 के दौरान ही स्पष्ट कर दिया था कि वे घरेलू मैदान पर टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में जरूर खेलेंगे।

    14:28 (IST)08 Aug 2019
    श्रेयस अय्यर को भी मिल सकता है मौका

    इस मैच में 5 नंबर पर केदार जाधव और 6 पर ऋषभ पंत खेल सकते हैं। मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर में से कोई एक ही खेल सकता है। भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर मोहम्मद शमी को खिलाया जा सकता है।

    14:07 (IST)08 Aug 2019
    पिछला रिकॉर्ड दोहराना चाहेगी टीम इंडिया

    भारत-वेस्टइंडीज के बीच पिछला वनडे मैच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में मैनचेस्टर के मैदान पर खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने 125 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में भी वह कुछ ऐसा ही कमाल दिखाना चाहेगी।

    13:32 (IST)08 Aug 2019
    गेल से मिल सकती है चुनौती

    वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि उनके स्टार बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। यह कैरेबियाई बल्लेबाज भारत के लिए भी परेशानी का सबब बन सकते हैं।

    12:52 (IST)08 Aug 2019
    शतक लगाने पर ही गेल यह आंकड़ा छू पाएंगे

    वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर 512 रन बना चुके हैं। हालांकि, उनके लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होगा, क्योंकि सरवन और उनके रनों के बीच अंतर 200 से ज्यादा का है।

    12:42 (IST)08 Aug 2019
    विराट कोहली से उम्मीद

    भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मामले में उनके सबसे करीब हैं। उन्होंने12 मैच में 55.6 के औसत से 556 रन बनाए हैं। उन्हें सरवन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 145 रन और बनाने हैं।

    12:35 (IST)08 Aug 2019
    रामनरेश सरवन है हाइएस्ट स्कोरर

    दोनों टीमों की ओर से वेस्टइंडीज के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मेजबान देश के रामनरेश सरवन के नाम है। उन्होंने 17 मैच में 700 रन बनाए हैं।

    11:54 (IST)08 Aug 2019
    इन क्रिकेटरों की होगी हसरत पूरी

    टी-20 सीरीज में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी और केदार जाधव को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। अब वनडे सीरीज में इन क्रिकेटरों की खेलने की इच्छा पूरी हो सकती है।

    11:08 (IST)08 Aug 2019
    पांच साल से नहीं जीता वेस्टइंडीज

    वेस्टइंडीज अगस्त 2014 के बाद से अब तक कोई भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीता है। भारत को तो वह पिछली 8 सीरीज में नहीं हरा पाया है।

    10:43 (IST)08 Aug 2019
    राहुल चौथे नंबर पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

    चौथे क्रम पर बल्लेबाजी को लेकर टीम इंडिया अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। चूंकि इस मैच में रोहित, शिखर, विराट तीनों के खेलने की संभावना है, ऐसे में चौथे नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी कर सकते हैं।

    10:08 (IST)08 Aug 2019
    दोनों टीमें गुयाना में पहली बार भिड़ेंगी

    गुयाना में पहली बार दोनों टीमें वनडे मैच में आमने-सामने होंगी। वेस्टइंडीज और भारत के बीच अब तक कुल 127 वनडे मैच हुए हैं। इनमें से टीम इंडिया 60 में जीत हासिल करने में सफल रही है।

    09:49 (IST)08 Aug 2019
    कोहली, रोहित के बाद शिखर का नंबर

    वनडे मैचों में शिखर धवन भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। शिखर ने वनडे मुकाबलों में अब तक 17 शतक लगाए हैं।