India vs Sri Lanka 2nd ODI: टीम इंडिया ने श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ पहले वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए थे। विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक जड़ा था, तो वही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद भी पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) बल्लेबाजी को लेकर ही चिंतित हैं। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्वीट करके कहा है कि 7 नंबर पर टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी खत्म हो जा रही है। इससे गुवाहाटी में परेशानी नहीं हुई, लेकिन आगे हो सकती है।
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्वीट करके कहा, “भारत (Team India) ने पहले एकदिवसीय (ODI) मैच में सभी बल्लेबाजों के योगदान से बल्ले से दबदबा बनाया था, लेकिन ऐसा कम ही होता है। मेरी चिंता यह है कि हमारी बल्लेबाजी 7 पर खत्म हो जा रही है। हमने 370+ स्कोर बनाया, लेकिन आखिरी 3 ओवरों में हमने सिर्फ 17 बनाए। गुवाहाटी में हमें इसका नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आगे हो सकता है।”
5 ओवर में सिर्फ 38 रन बना पाई टीम इंडिया
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) की चिंता वाजिब भी लगती है। एक समय ऐसा लगा रहा था कि टीम इंडिया 400 के पार का स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 335 रन था। विराट कोहली (Virat Kohli) 92 और अक्षर पटेल (Axar Patel) 3 रन बनाकर क्रीज पर थे। इसके बाद अगले 5 ओवर में टीम सिर्फ 38 रन ही बना पाई।
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 12 गेंद पर 11 रन बनाए
आखिरी 3 ओवर में सिर्फ 17 रन बने। अक्षर 48वें और कोहली 49वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) थे। दोनों ने कुल मिलाकर 12 गेंद खेली और सिर्फ 11 रन बनाए। पहले वनडे में टेल एंडर्स की बात करें तो शमी और सिराज के अलावा युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उमरान मलिक (Umran Malik) खेले। टीम इंडिया को एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत होगी, जो बल्ले से भी योगदान दे सके। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), दीपक चाहर (Deepak Chahar) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneswar Kumar) ऐसा कर सकते हैं।