India vs Sri Lanka T20I Live Streaming: टीम इंडिया (Team India) साल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से करेगी। 3 जनवरी 2022 से यह सीरीज शुरू होगी। दोनों के बीच वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) समेत सीनियर खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम के कप्तान हैं। सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में शिवम मावी (Shivam Mavi) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) जैसे नए चेहरों को मौका मिला है। आइए जानते हैं भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lank) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट समेत अन्य जानकारी ।
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का शेड्यूल ( IND vs SL T20 Series Schedule)
- भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 3 जनवरी 2022 को मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा।
- भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 5 जनवरी 2022 को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
- भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 3 जनवरी 2022 को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज में मैच किस समय शुरू होगा (India vs Sri Lanka Match Start Time)
भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7बजे से शुरू होंगे। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे होगा।
भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का प्रसारण किस चैनल पर होगा (IND vs SL T20 Series Telecast Details)
भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अंग्रेजी और हिंदी समेत अन्य भाषाओं में होगा। डीडी स्पोर्ट्स पर भी इसका प्रसारण होगा, लेकिन डीडी फ्री डिश वाले फैंस को ही यह सुविधा मिलेगी।
भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का लाइव कहां होगा (IND vs SL T20 Series Live Streaming Details)
भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar App और स्टार स्पोर्ट्स के वेबसाइट पर होगी।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया (India Squad for T20s vs Sri Lanka)
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम मावी, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Squad for T20s vs India)
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा (उपकप्तान), चमिका करुणारत्ने, सदेरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, एशेन बंडारा, महेश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेललेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा।