भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए गुरुवार का दिन बेहद यादगार रहा। इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ न सिर्फ पांच विकेट लिए बल्कि वर्ल्ड कप इतिहास के भी बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। शमी अब वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने भारतीय गेंदबाज है। सिर्फ यही नहीं वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। अपनी इस कामयाबी का जश्न भी शमी ने खास अंदाज में मनाया।
मोहम्मद शमी ने झटके 5 विकेट
मोहम्मद शमी ने गुरुवार को एंजेलो मैथ्यूज, दुशन हेमंता, दुष्मंथा चमीरा,कासुन रजिता और चरित असलांका को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कासुन रजिता का विकेट लेने के बाद शमी ने ड्रेसिंग रूम की ओर देखा और गेंद दिखाई। इसके बाद शमी ने गेंद को सिर पर फेरा। उस समय किसी को इस सेलिब्रेशन का मतलब समझ नहीं आया। मैच के बाद शुभमन गिल ने फैंस के सामने ये राज खोला।
शमी का खास सेलिब्रेशन
शुभमन गिल ने मैच के बाद बताया कि मोहम्मद शमी ने सिर पर गेंद फेरकर बॉलिंग कोच पारस म्हामब्रे की ओर इशारा किया था। पारस के सिर पर बाल नहीं है और यही वजह कि शमी सिर पर गेंद रखकर फेर रहे थे।
गेंदबाजी नहीं कोई रॉकेट साइंस
अपने प्रदर्शन को लेकर मोहम्मद शमी ने कहा, ‘मैं हमेशा गेंद को सही जगह पिच में टिप्पा खिलाने की कोशिश करता हूं, मेरी कोशिश होती है कि गेंद लय में रहे। बड़े टूर्नामेंट में अगर आपकी लय एक बार बिगड़ जाए तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है। बाकी इसमें कोई राकेट साइंस जैसी चीज नहीं है। हम एक साथ काम कर रहे हैं और इसका नतीजा आपको देखने को मिला रहा है।’